उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: फरासु लैंड स्लाइडिंग जोन का ट्रीटमेंट, लोगों को मिलेगी राहत - Srinagar Latest News

फरासु लैंड स्लाइडिंग जोन के ट्रीटमेंट का काम अगले दो दिनों में शुरू हो जाएगा. इसके लिए मशीनों के साथ ही मजदूरों की भी तैनाती कर दी गई है.

Treatment work of Farasu Land Sliding Zone will start soon
फरासु लैंड स्लाइडिंग जोन का ट्रीटमेंट

By

Published : Sep 7, 2020, 4:43 PM IST

Updated : Sep 7, 2020, 9:21 PM IST

श्रीनगर:चारधाम यात्रा सीजन के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग- 58 पर फरासु हनुमान मंदिर के पास भूस्खलन पिछले 2 साल से लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. वहीं अब फरासु लैंड स्लाइडिंग जोन का ट्रीटमेंट कार्य शुरू होने जा रहा है. इसके लिए लोक निर्माण विभाग एनएच खंड के रीजनल ऑफिस ने स्वीकृति दे दी है. इस पूरे ट्रीटमेंट पर 12 करोड़ रुपये का खर्च आ रहा है. ये पूरा ट्रीटमेंट 200 मीटर पर किया जाना है.

पिछले दो सालों से परेशानी का ससब बने फरासु लैंड स्लाइडिंग जोन पर अब लोगों को घंटो इंतजार नहीं करना पड़ेगा. जल्द ही इसके ट्रीटमेंट काम शुरू होने जा रहा है. विभाग ने इसके लिए प्लानिंग भी तैयार कर ली है. इस जोन पर नदी तल से ट्रीटमेंट का काम शुरू किया जाएगा.

फरासु लैंड स्लाइडिंग जोन का ट्रीटमेंट

पढ़ें- रामनगर: क्यारी खाम में बसा है तितलियों का संसार, त्यार में पर्यटकों की धूम

बता दें कि इस क्षेत्र में अलकनंदा नदी अक्सर उफान पर रहती है, जिससे सड़कों का कटान होता है. जिसे देखते हुए नदी तल से ट्रीटमेंट का काम किया जा रहा है. मार्ग पर सीसी की दीवार 200 मीटर बनाई जाएगी. जिससे अलकनंदा नदी से सड़क के कटान को बचाया जा सके.

ये भी पढ़ें:ऋषिकेश: इंडियाज बेस्ट डांसर में अमन की धमाकेदार परफॉर्मेंस, लोग कर रहे काफी पसंद

वहीं इस पूरे कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे सहायक अभियंता राजीव शर्मा ने बताया कि इस काम को दो दिनों के भीतर शुरू कर दिया जाएगा. इसके लिए जोन पर मशीनों और मजदूरों की तैनाती कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि इस कार्य को करने के लिए 12 करोड़ की धनराशि का खर्च आ रहा है.

Last Updated : Sep 7, 2020, 9:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details