कोटद्वार: राष्ट्रीय राजमार्ग 534 नजीबाबाद बुवाखाल पर कोटद्वार-दुगड्डा के बीच पांचवीं मिल के पास सड़क पर अचानक एक विशालकाय हाथी आ धमका. हाथी को देखकर यात्रियों और वाहन चालकों की सांसें थम गई. गनीमत ये रहा कि हाथी ने किसी पर हमला नहीं किया. वाहनों की कतारों के बीच से हाथी जंगल की ओर निकल गया. इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिली. हाथी के जंगल में जाने के बाद वाहन चालकों और यात्रियों ने चैन की सांस ली.
अचानक नेशनल हाई-वे पर आ धमके गजराज, लोगों की थमी सांसें - NH 534 in Kotdwar
राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर पांचवीं मिल के पास एक हाथी के अचानक आ जाने से सड़क पर दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई. हाथी को देखकर वाहन चालकों और यात्रियों में हड़कंप मच गया.
हाथी के आने से यात्रियों की थमी सांसे
ये भी पढ़ें:गुर्जरों द्वारा वन भूमि को जोते जाने से हड़कंप, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम
गनीमत ये रही कि इस दौरान हाथी ने किसी भी वाहन और यात्रियों पर हमला नहीं किया, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद हाथी को वाहनों के बीच से जंगल की ओर खदेड़ा और यातायात को सुचारू किया. हाथी के जंगल की ओर निकलने के बाद यात्रियों और वाहन चालकों ने चैन की सांस ली.
Last Updated : Nov 29, 2020, 11:16 PM IST