उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हांफती रोडवेज बसों को विभाग देगा राहत की 'सांस', जिलों में खुलेंगे चार्जिंग स्टेशन, लाई जाएंगी 200 CNG बसें - Uttarakhand Transport Corporation

परिवहन निगम प्रदेशभर में चार्जिंग स्टेशन बनाने की तैयारी कर रहा है. इसके साथ ही आने वाले समय में विभाग 200 नई सीएनजी बसों को लाने की तैयारी कर रहा है. 60 इलेक्ट्रॉनिक बसें भी इसके बेड़े में शामिल होंगी, जिससे राज्य में परिवहन व्यवस्था में सुधार होगा.

Uttarakhand Transport
हांफती बसों को विभाग देगा राहत की 'सांस'

By

Published : Mar 24, 2023, 4:59 PM IST

रोडवेज की 200 सीएनजी बसें आएंगी

श्रीनगर: उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों के खस्ताहाल होने के बाद कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में परिवहन निगम की बसें दम तोड़ रही हैं. डिपो की हालत खस्ता है, जिसकी सरकार कोई सुध नहीं लेती. वहीं, मामले में परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने कहा प्रदेश में नई बसों का बेड़ा आने वाला है. इन बसों में बीएल 6 बसें शामिल होंगी. इसके साथ साथ 200 सीएनजी बस आ रही हैं.

बता दें रोडवेज की बसें पहाड़ की मामूली चढ़ाई में हांफने के बाद बीच में ही दम तोड़ देती हैं. परिवहन मंत्री के निर्देशों पर दोबारा से पौड़ी-चंडीगढ, पौड़ी-देहरादून समेत अन्य स्थानों के लिये उत्तराखंड परिवहन निगम की बस सेवा का संचालन शुरू किया गया था. अब हाल ये है कि पौड़ी जिले में चौथी बार उत्तराखंड परिवहन निगम की बस मामूली सी चढ़ाई में हांफने के बाद बीच सड़क पर ही खराब हो गई. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कांगेस ने सरकार की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किये हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाये कि सरकार जबरन पहाड़ों में खटारा बसें भेज रही है.
पढे़ं-Ramnagar G20 Meeting: दीपक रावत ने जी 20 बैठक की तैयारियों का लिया जायजा, बस से किया सड़क का निरीक्षण

दरअसल, पहाड़ी इलाकों से हमेशा ही खबरें आती हैं कि सड़कों में हिचकोले खाते खाते परिवहन निगम की बसें बीच सड़क पर बन्द हो जाती हैं. इस पर कांग्रेस नेता राजपाल बिष्ठ ने कहा कि प्रदेश में परिवहन निगम की बसें दम तोड़ रही हैं. डिपो की हालत खस्ता है. जिसकी सरकार कोई सुध नहीं लेती. पूर्व में जहां गांव- गांव तक परिवहन निगम की बसें चला करती थी, अब शहरों में जाने के लिए भी बसें नहीं मिलती हैं. बसों की हालत इतनी खस्ता है कि ये बीच सड़कों पर ही बंद हो जाती हैं. जनता को घंटों बीच सड़क पर दूसरे वाहनों का इंतजार करना पड़ता है.
पढे़ं-Ramnagar G20 Summit: मेहमानों के स्वागत के लिए अभ्यास कर रहे हैं सांस्कृतिक दल

इस मामले पर परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने कहा कि प्रदेश में नई बसों का बेड़ा आने वाला है. इन बसों में बीएल 6 बसें शामिल होंगी. इसके साथ ही 200 सीएनजी बस आ रही हैं. इन्हें पुरानी बसों की जगह चलाया जाएगा. 60 इलेक्ट्रॉनिक बसें भी आ रही हैं. इनके लिए हर जनपद में एक चार्जिंग स्टेशन बनाये जाने की योजना है. इस साल ये योजना धरातल पर खड़ी हो जाएगी. इससे जनता को लाभ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details