श्रीनगर: उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों के खस्ताहाल होने के बाद कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में परिवहन निगम की बसें दम तोड़ रही हैं. डिपो की हालत खस्ता है, जिसकी सरकार कोई सुध नहीं लेती. वहीं, मामले में परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने कहा प्रदेश में नई बसों का बेड़ा आने वाला है. इन बसों में बीएल 6 बसें शामिल होंगी. इसके साथ साथ 200 सीएनजी बस आ रही हैं.
बता दें रोडवेज की बसें पहाड़ की मामूली चढ़ाई में हांफने के बाद बीच में ही दम तोड़ देती हैं. परिवहन मंत्री के निर्देशों पर दोबारा से पौड़ी-चंडीगढ, पौड़ी-देहरादून समेत अन्य स्थानों के लिये उत्तराखंड परिवहन निगम की बस सेवा का संचालन शुरू किया गया था. अब हाल ये है कि पौड़ी जिले में चौथी बार उत्तराखंड परिवहन निगम की बस मामूली सी चढ़ाई में हांफने के बाद बीच सड़क पर ही खराब हो गई. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कांगेस ने सरकार की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किये हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाये कि सरकार जबरन पहाड़ों में खटारा बसें भेज रही है.
पढे़ं-Ramnagar G20 Meeting: दीपक रावत ने जी 20 बैठक की तैयारियों का लिया जायजा, बस से किया सड़क का निरीक्षण