उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खुशखबरी! पौड़ी में जल्द तैयार होगा एसएसबी का नया ट्रेनिंग सेंटर - जिला मुख्यालय पौड़ी

एसएसबी यानी सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों और जवानों की ट्रेनिंग के लिए जिला मुख्यालय पौड़ी में नया सेंटर तैयार किया जा रहा है. यहां पर नागदेव और कंडोलिया में एसएसबी ने 200 अधिकारी और जवान की ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाएगी.

SSB
SSB

By

Published : Oct 14, 2022, 4:03 PM IST

Updated : Oct 14, 2022, 7:17 PM IST

श्रीनगर:गढ़वाल मंडल मुख्यालय पौड़ी में भी अब एसएसबी यानी सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों और जवानों की ट्रेनिंग हो सकेगी. इसके लिए एसएसबी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (Bureau of Police Research & Development) को प्रस्ताव भेजा है. सब कुछ प्लान के मुताबिक हुआ तो पौड़ी शहर के नागदेव और कंडोलिया में एसएसबी के 200 अधिकारी और जवान ट्रेनिंग करते हुए दिखाई देंगे.

इस योजना को परवान चढ़ाने के लिए एसएसबी सीटीसी सेंटर श्रीनगर ने खाका तैयार कर लिया है. दरअसल, एसएसबी के श्रीनगर स्थित सीटीसी सेंटर में पहले से ही अधिकारियों और जवानों को ट्रेनिग दी जाती है, लेकिन सीटीसी सेंटर ने पौड़ी में भी अपने ट्रेनिग सेंटर को विस्तारित किया है. यहां सेंटर ने 200 अधिकारियों और जवानों के रहने की व्यवस्था बना दी है.

पौड़ी में जल्द तैयार होगा एसएसबी का नया ट्रेनिंग सेंटर
पढ़ें- श्रीनगर: SSB के पहले फील्ड फायर रेंज को लेकर कवायद तेज

यहां पर एसएसबी के पास अपना कोई बड़ा मैदान नहीं है, इसीलिए यहां पर जवानों की इनडोर ट्रेनिंग दी जाएगी. सेंटर में हथियारों के ट्रेनिंग के साथ ही ह्यूमन राइट कोर्स और थ्री मेट्रिक समेत कई अन्य गुर भी सीखाए जाएंगे. जिससे एसएसबी को और सुरक्षा मिलेगी.

एसएसबी सीटीसी सेंटर की डीआईजी सृष्टि राज गुप्ता ने बताया कि पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो को प्रस्ताव भेज दिया गया है. ऐसे में विभाग से अनुमति मिलते ही पौड़ी में भी जवानों की ट्रेनिंग दी जाएगी. पौड़ी में उनके पास 200 जवानों को रखने की सुविधा है. फिलहाल, यहां इनडोर ट्रेनिंग की शुरुआत की जाएगी. पौड़ी में एसएसबी के पास खुद का कोई बड़ा मैदान नहीं है.

Last Updated : Oct 14, 2022, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details