श्रीनगर/हल्द्वानी: राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर से संबद्ध बेस अस्पताल के गुस्साए प्रशिक्षु डॉक्टरों ने राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए मानदेय बढ़ाने की मांग की है. इससे पूर्व भी मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के प्रशिक्षु डॉक्टर मानदेय बढ़ाने की मांग कर चुके हैं.
प्रशिक्षु डॉक्टरों का कहना है कि वे पिछले 11 सालों से 7 हजार रुपये के मानदेय में बेस अस्पताल श्रीकोट में कार्य कर रहे हैं. उन्होंने सरकार से अपने मानदेय में 20 हजार रुपये के मानदेय वृद्धि की मांग की है. उन्होंने इस संबंध में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन भी प्रेषित किया. डॉक्टरों ने यहां तक कहा कि अगर उनके मानदेय में वृद्धि नहीं की जाती है, तो वे मेडिकल कॉलेज से संबद्ध बेस अस्पताल में कार्य बहिष्कार शुरू कर देंगे.
बता दें कि मेडिकल कॉलेज श्रीकोट से संबद्ध बेस अस्पताल में मेडिकल की पढ़ाई कर चुके छात्र एक साल के प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षु डॉक्टर के रूप में कार्य करते हैं, जो बेस अस्पताल के विभिन्न संकायों में बतौर सहायक के रूप में मरीजों का इलाज के दौरान मदद करते हैं. साथ ही परीक्षण अवधि समाप्त होने के बाद ये प्रशिक्षु डॉक्टर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में बतौर डॉक्टर अपनी सेवा देते हैं.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड सरकार की बड़ी घोषणा, इमरजेंसी में आयुर्वेदिक डॉक्टर कर सकेंगे ऐलोपैथिक इलाज