उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आज से यातायात के लिए खुलेगी तोताघाटी, कटिंग का कार्य हुआ पूरा - Totaghati Latest News

आज से तोताघाटी को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा. जिससे लोगों की आवाजाही आसान होगी.

Traffic will start from tomorrow in Totaghati
2 अप्रैल से यातायात के लिए खुल जाएगी तोताघाटी

By

Published : Apr 1, 2021, 5:31 PM IST

Updated : Apr 2, 2021, 7:03 AM IST

श्रीनगर:आखिरकार बड़ी जद्दोजहद के बाद तोताघाटी में चट्टानों के कटिंग का कार्य पूरा हो गया है. आज यानी 2 अप्रैल से तोता घाटी में यातायात को सुचारू कर दिया जायेगा. यात्रियों को अब सुरक्षा की दृष्टि से यहां रोका नहीं जायेगा. इससे पहले 15 मार्च से अब तक लोगों को ऋषिकेष नरेंद्रनगर, टिहरी, मलेथा होते हुए श्रीनगर आना पड़ रहा था. आज जिला प्रशासन,आरटीओ, पुलिस की संयुक्त टीम ने तोताघाटी का निरीक्षण किया. जिसमें पाया गया कि अब तोताघाटी में यातायात सुचारू किया जा सकता है.

इससे पहले तोताघाटी में चट्टानों के कटिंग का काम हो रहा था. जिसके कारण यहां से रूट को डायवर्ट किया गया था. रूट डायवर्ट होने के कारण लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. लोगों को ऋषिकेश, श्रीनगर पहुंचने के लिए अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही थी.

पढ़ें-हरिद्वार महाकुंभ में आए 18 इंच के बाबा की बड़ी है महिमा

तोताघाटी के खुल जाने से अब लोगों को राहत मिली है. आज से तोताघाटी को यातायात के लिए खोल दिया गया है. आज प्रशासन की संयुक्त टीम ने तोताघाटी की साइट का विजिट किया. जिसमें यहां यातायात संचालन की अनुमति दे दी गयी है.

पढ़ें-हरिद्वार महाकुंभ में आए 18 इंच के बाबा की बड़ी है महिमा

लोक निर्माण विभाग के सहायत अधिशासी अभियंता बीएल द्विवेदी ने बताया कि शुक्रवार से मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा. अब जल्द ही तोताघाटी में पुश्तें ,दीवारों और पेंटिंग का कार्य शुरू होगा. एक माह के भीतर ये सभी काम पूरे कर लिए जाएंगे.

Last Updated : Apr 2, 2021, 7:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details