श्रीनगर:आखिरकार बड़ी जद्दोजहद के बाद तोताघाटी में चट्टानों के कटिंग का कार्य पूरा हो गया है. आज यानी 2 अप्रैल से तोता घाटी में यातायात को सुचारू कर दिया जायेगा. यात्रियों को अब सुरक्षा की दृष्टि से यहां रोका नहीं जायेगा. इससे पहले 15 मार्च से अब तक लोगों को ऋषिकेष नरेंद्रनगर, टिहरी, मलेथा होते हुए श्रीनगर आना पड़ रहा था. आज जिला प्रशासन,आरटीओ, पुलिस की संयुक्त टीम ने तोताघाटी का निरीक्षण किया. जिसमें पाया गया कि अब तोताघाटी में यातायात सुचारू किया जा सकता है.
इससे पहले तोताघाटी में चट्टानों के कटिंग का काम हो रहा था. जिसके कारण यहां से रूट को डायवर्ट किया गया था. रूट डायवर्ट होने के कारण लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. लोगों को ऋषिकेश, श्रीनगर पहुंचने के लिए अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही थी.