श्रीनगर: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चमधार में बार-बार भूस्खलन होने से खतरा बना हुआ है. जिसकी वजह से यातायात अवरुद्ध है. खतरे को देखते हुए पुलिस ने रात में यातायात को वैकल्पिक रूटों पर डायवर्ट करने की योजना बना रही है. पौड़ी एसएसपी पी रेणुका देवी ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र चमधार का निरीक्षण किया. मार्ग की स्थिति को देखते हुए एतिहातन कदम उठाने के निर्देश दिए. उन्होंने ट्रैफिक नियंत्रण के लिए पुलिस को दोनों छोर पर बैरियर लगाने को कहा.
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चमधार में बार बार भूस्खलन से यातायात प्रभावित हो रही है. साथ ही लोगों की जान को खतरा है. जिसको देखते हुए पुलिस रात के वक्त यातायात वैकल्पिक रूटों पर डायवर्ट करने की योजना बना रही है. इसके लिए लोक निर्माण विभाग से राष्ट्रीय राजमार्ग की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट मांगी गई है. लोक निर्माण विभाग से चर्चा के बाद पुलिस अंधेरा होते ही यातायात रोक देगी, फिलहाल पुलिस ने वाहन चालकों से रात 8 बजे के बाद यात्रा न करने की अपील की है.
बता दें कि पिछले दो सप्ताह से एनएच 58 चमधार के पास हो रहा लैंडस्लाइड लोगों के लिए सिरदर्द बन गया है. बार-बार बोल्डर आने मार्ग बंद हो रहा है. जो कई दिन तक नहीं खुल पा रहा है. जिसकी वजह से चमोली और रुद्रप्रयाग जनपद को जाने वाली आवश्यक वस्तुएं नहीं पहुंच पा रही है. साथ में पहाड़ी से गिरने वाले पत्थरों के चलते दो जेसीबी मशीनें भी चकनाचूर हो गई हैं.