उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: बोल्डर आने से बंद हुआ ऋषिकेश-बदरीनाथ NH, शाम तक खुलने की उम्मीद

श्रीनगर में ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऑल वेदर रोड की कटिंग का कार्य चल रहा है. सड़क मार्ग पर मलबा आ जाने के कारण यातायात रुक गया है.

rishikesh
आज बंद रहेगा राष्ट्रीय राजमार्ग

By

Published : Jul 18, 2020, 11:29 AM IST

Updated : Jul 18, 2020, 11:49 AM IST

श्रीनगर: ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऑल वेदर रोड की कटिंग का काम चल रहा है. इसके कारण तोता घाटी पर भारी मात्रा में मलबा आ गया है. ऐसे में मार्ग आज सुबह 4 बजे से बंद पड़ा है. NH-58 से गुजरने वाले वाहनों को डायवर्ट करना पड़ा है. लोगों को मलेथा-टिहरी से नरेंद्रनगर होते हुए जाना होगा. प्रशासन की ओर से बताया जा रहा है मार्ग पर यातायात शाम तक सुचारू हो पाएगा.

दरअसल लोक निर्माण विभाग की ओर से श्रीनगर-ऋषिकेश मार्ग पर ऑल वेदर रोड की कटिंग का काम हो रहा है. सुबह से यातायात बंद होने के कारण इस सड़क मार्ग से गुजरने वाले वाहन फंसे हुए हैं. वहीं, देवप्रयाग के थाना प्रभारी महिपाल रावत ने बताया, कि वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. वाहनों को गजा खाड़ी से होते हुए NH-95 से ऋषिकेश भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया, कि अगर किसी को ऋषिकेश जाना है तो मलेथा टिहरी से नरेंद्र नगर होते हुए ऋषिकेश पहुंच सकते हैं.

ये भी पढ़ें:यू-ट्यूब ने भारत में फिर शुरू किया एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग विकल्प

वहीं, लोक निर्माण विभाग के आधिशासी अभियंता दिनेश बिजल्वाण ने बताया, कि ऋषिकेश-बदरीनाथ हाइवे पर ऑल वेदर रोड की कटिंग का कार्य हो रहा है. सड़क पर भारी मात्रा में मलबा आ जाने से यातायात बंद है. उम्मीद है, कि देर शाम तक मलबा हटा कर सड़क मार्ग को खोल दिया जाएगा.

Last Updated : Jul 18, 2020, 11:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details