उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा: श्रीनगर में चार किमी लंबा जाम, 3 घंटे के सफर में लग रहे 10 घंटे - Chardham Yatra is increasing in number of people

चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है. लेकिन यात्रा रूटों पर फैली अव्यवस्थाओं और रोड मैप न होने के चलते आये दिन ऋषिकेश-श्रीनगर राजमार्ग पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग रहा है.

कोडियाला से लेकर तोता घाटी तक लगा चार किलोमीटर लंबा जाम.

By

Published : Jun 11, 2019, 8:50 PM IST

श्रीनगर: इस वर्ष चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है. लेकिन यात्रा रूटों पर फैली अव्यवस्थाओं और रोड मैप न होने के चलते आये दिन ऋषिकेश-श्रीनगर राजमार्ग पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग रहा है. वहीं मंगलवार को कोडियाला से लेकर तोता घाटी तक चार किलोमीटर लंबा जाम लग गया और यातायात पूरी तरह से बन्द हो गया. जिसके चलते श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

बता दें कि उत्तराखंड में इन दिनों चार धाम यात्रा अपने चरम पर है. लाखों श्रद्धालु चारधाम यात्रा करने के लिए गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ और केदारनाथ पहुंच रहे हैं. लेकिन यात्रा के दौरान प्रशासन की अव्यवस्थाएं साफ तौर पर देखी जा सकती हैं.

यात्रा में अव्यवस्थाओं के साथ रोड मैप न होने से ऋषिकेश-श्रीनगर राजमार्ग पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग रहा है. जिसके चलते 3 घण्टे का सफर यात्री 8 से 10 घण्टों में तय कर रहे हैं.

मंगलवार को कोडियाला से लेकर तोता घाटी तक चार किलोमीटर लंबा जाम लग गया. जिससे यातायात पूरी तरह से बन्द हो गया. जाम लगने से कई यात्रियों को घण्टों दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

चारधाम यात्रा के ऋषिकेश-श्रीनगर रूट राजमार्ग पर लग रहा कई किलोमीटर लंबा जाम.

यात्रा के दौरान प्रशासन की व्यवस्थाएं विफल हो रही हैं. वहीं रात बिताने के लिए यात्रियों को होटलों में कमरे भी नहीं मिल पा रहे हैं. यात्रा रूटों में पेट्रोल पंपों पर तेल भी उपल्बध नहीं है. ऐसे में चारधाम यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

यात्रियों का कहना है कि प्रशासन ने जाम से निपटने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए हैं. साथ ही कहा कि यात्रा को लेकर शासन की व्यवस्थाएं पटरी से उतरी हुई हैं. जिससे यात्रा पर आए यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है.

कोतवाल नरेन्द्र बिष्ठ ने कहा कि भीड़ के चलते यात्रा रूटों पर जाम लग रहा है. जिसके लिए व्यवस्थाएं बनाने की पूरी कोशिश की जा रही है. लेकिन वाहनों की अधिकता और श्रीनगर में मार्ग संकरे होने के कारण जाम की स्थिति बन रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details