उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

28 घंटों बाद भी तोताघाटी में सुचारू नहीं किया जा सका यातायात, NH-58 अब भी बंद

निर्माणदायी संस्था अब ब्लास्टिंग के जरिये तोताघाटी की शून्य हो चुकी सड़क को दोबारा सुचारू करने की कोशिशों में लगी हुई है. मगर 28 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक सड़क को नहीं खोला जा सका है.

traffic-could-not-be-maintained-in-tota-ghati-even-after-28-hours
28 घंटों बाद भी तोताघाटी में सुचारु नहीं किया जा सका यातायात

By

Published : Jul 19, 2020, 6:34 PM IST

Updated : Jul 26, 2020, 5:11 PM IST

श्रीनगर:प्रदेश में इन दिनों ऑल वेदर रोड का काम जोरों शोरों से चल रहा है. इसके तहत सड़क के चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है. ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य के कारण ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भी पिछले 28 घंटों से बंद पड़ा हुआ है. जिसकी अभी अगले 24 घंटे तक भी खुलने की संभावना नहीं है.

28 घंटों बाद भी तोताघाटी में सुचारु नहीं किया जा सका यातायात

निर्माणदायी संस्था अब ब्लास्टिंग के जरिये तोताघाटी की शून्य हो चुकी सड़क को दोबारा सुचारू करने की कोशिशों में लगा हुआ है. मगर, 28 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक सड़क को नहीं खोला जा सका है. बता दें तोताघाटी में सड़क चौड़ीकरण के दौरान पहाड़ी से बोल्डर गिरने के कारण सड़क बिल्कुल खत्म हो गई थी. यहां पर 50 मीटर तक सड़क शून्य हो चुकी है. जिसके कारण सड़क पर बस लोगों के चलने की ही जगह बची हुई है.

पढ़ें-प्रदेश में 4276 पहुंचा कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा, अब तक 3116 स्वस्थ

विभाग के आधिशासी अभियंता दिनेश बिजल्वाण ने बताया कि लगातार सड़क को खोलने के प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि यहां पर चट्टानों के मजबूत होने के चलते रोड कटिंग में काफी दिक्कतें आ रही हैं. उन्होंने बताया कि कल देर शाम तक ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा.

Last Updated : Jul 26, 2020, 5:11 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details