श्रीनगर: ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर संपर्क नालियों के निर्माण को लेकर व्यापारियों और स्थानीय लोगों में रोष है. इसको लेकर व्यापारियों ने वाल्मीकि मंदिर के पास एनएच-58 पर प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया. व्यापारियों का आरोप है कि नालियों में जगह जगह छेद होने के कारण बाजार में जलभराव की स्थिति बन जाती है.
साथ ही व्यापारियों ने एनएच प्रशासन से संपर्क नालियों के निर्माण न करने की मांग की है. व्यापार सभा अध्यक्ष वासुदेव कंडारी ने बताया कि एनएच विभाग राजमार्ग के किनारे पानी की निकासी के लिए नालियों का निर्माण तो कर रहा है, लेकिन विभाग द्वारा जगह-जगह नालियों में छेद कर पानी को बाजार की तरफ भी मोड़ दिया जा रहा है, जिससे पूरे बाजार में जलभराव हो रहा है.
व्यापारी हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि नालियों से अगर पानी को मोड़ा जाएगा तो बारिश के दौरान बाजार में जलभराव की स्थिति बन सकती है. एनएच विभाग को नालियों को बिना लिंक किए सीधे निर्माण करना चाहिए.