उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, व्यापारियों ने लिया ये फैसला

प्रदेश में कोरोना के मामले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं. वहीं श्रीनगर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए व्यापारियों ने तीन दिन तक बाजार बंद रखने की घोषणा की है.

Srinagar
श्रीनगर में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना

By

Published : Aug 28, 2020, 10:54 AM IST

Updated : Aug 28, 2020, 1:25 PM IST

श्रीनगर: प्रदेश के साथ ही श्रीनगर में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए व्यापारियों ने तीन दिन तक बाजार बंद रखने की घोषणा की है. इस संबंध में व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी को पत्र लिखकर जानकारी दी.

गौर हो कि बीते दिन श्रीनगर में दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसमें श्रीनगर के एक व्यापारी सहित एक महिला पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित पाई गई. ये पहला मामला है जब श्रीनगर में कोई पुलिस कर्मी पॉजिटिव पाया गया है. नगर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए व्यापारियों ने तीन दिन तक बाजार बंद रखने की घोषणा की है. इस सबंध में व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी को पत्र लिखकर जानकारी दी.

पढ़ें-हिमालयी राज्यों में नंबर-1 पर उत्तराखंड, निर्यात तत्परता सूचकांक में हासिल किये 48.11 अंक

व्यापार मंडल के अध्यक्ष वासुदेव कंडारी ने बताया कि श्रीनगर में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. जिसके चलते तीन दिन बाजार बंद रखने का फैसला लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस दौरान मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे.

Last Updated : Aug 28, 2020, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details