कोटद्वार:नगर निगम क्षेत्र में व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से एक एडवटाईजिंग कंपनी द्वारा बोर्ड हटाने पर व्यापारियों में आक्रोश देखने को मिला. व्यापारियों ने इसकी शिकायत नगर आयुक्त से की है. वहीं नगर आयुक्त ने मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
बता दें कि कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में नगर निगम ने एक एडवटाईजिंग कंपनी को नगर क्षेत्र में 12 चिह्नित जगह पर 25 बोर्ड लगाने का टेंडर जारी किया था. यह टेंडर 1 अप्रैल से लागू होगा, लेकिन नगर क्षेत्र में एडवटाईजिंग कंपनी की दबंगई इतनी बढ़ गई कि वह नगर क्षेत्र के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के आगे लगे बोर्डों को भी अभी हटाने लगे.
बोर्ड हटाने पर व्यापारियों का हंगामा. यह भी पढ़ें:विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे 5 लाख रुपये, अब तलाश रही पुलिस
वहीं, व्यापारियों द्वारा विरोध करने पर बोर्ड हटाने वाले कर्मचारियों ने व्यापारियों के साथ बदसलूकी भी की. जिसका व्यापारियों ने विरोध करते हुए इसकी शिकायत नगर आयुक्त से की. वहीं महासचिव संयुक्त प्रदेश व्यापार मंडल संजय मित्तल ने कहा कि कुछ व्यापारियों से पता चला है कि दुकानों के आगे लगे हुए बोर्डों को भी हटाया जा रहा है.
नगरायुक्त को सौंपा ज्ञापन. इस संबंध में व्यापारियों की तरफ से उपजिलाधिकारी व नगर आयुक्त से शिकायत की गई है. वहीं, सहायक नगर आयुक्त ने इस पूरे मामले पर कहा कि नगर निगम द्वारा एक एडवरटाइजिंग कंपनी को नगर क्षेत्र में बोर्ड लगाने का टेंडर दिया गया है. नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत 12 जगह पर 25 बोर्ड लगाने का उन्हें टेंडर दो साल के लिए 14 लाख में दिया गया है.
यह भी पढ़ें:गदरपुर: दिन में लालटेन रैली निकाल कर त्रिवेंद्र सरकार को नींद से जगाएगी कांग्रेस
इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि जिन व्यापारियों ने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के आगे से बोर्ड हटाए हैं, वह बिल्कुल गलत है. व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के आगे बोर्ड नहीं उतारे जाएंगे. यह उत्तराखंड विज्ञापन नियमावली में भी है. अगर इस तरह से नगर क्षेत्र में व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के आगे लगे बोर्डों को हटाया गया तो इस पर जांच कर कर्रवाई की जाएगी और संबंधित कंपनी को नोटिस भेजा जाएगा.