पौड़ी:नगर क्षेत्र में दो दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश के बाद तापमान में काफी गिरावट देखने को मिल रही है. जिसके कारण लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर लगातार बढ़ रही ठंड के बाद अब बर्फबारी भी शुरू हो गई है. जिसके बाद बर्फबारी का आनंद लेने के लिए दूर-दूर के पर्यटक पौड़ी पहुंच रहे हैं.
बता दें कि मौसम विभाग की ओर से 2 दिनों तक पहाड़ी जिलों में तेज बारिश और बर्फबारी की संभावनाएं जताई गई थी. वहीं, बीते दो दिनों से पौड़ी जनपद में लगातार तेज बारिश हो रही है. जिसके कारण तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में तापमान में भारी गिरावट के चलते पौड़ी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों के साथ-साथ खिर्सू, मांडाखाल, कंडोलिया जैसे क्षेत्रों में बर्फ जमनी शुरू हो गई है. वहीं, बुधवार को बर्फबारी होने के बाद पर्यटक पौड़ी का रुख कर रहे हैं.