पौड़ी:मैदानी क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहे तापमान के बाद लोग पहाड़ी क्षेत्रों का रुख कर रहे हैं. जिससे पर्यटन स्थलों में काफी रौनक देखने को मिल रही है. पर्यटन स्थलों में सैलानियों का तांता लगा हुआ है. ऐसे में व्यापारियों के चेहरे भी खिले हुए हैं. वहीं, पर्यटकों की बढ़ती आवाजाही को लेकर प्रशासन ने रामनगर और कुर्ता से रूट डायवर्ट करने का फैसला किया है.
बता दें कि इनदिनों मैदानी इलाकों में तापमान अपने चरम पर है. ऐसे में चिलचिलाती गर्मी से निजात पाने के लिए लोग पहाड़ी इलाकों का रुख कर रहे हैं. पौड़ी और उसके आसपास के पर्यटक स्थलों में भी इन दिनों बढ़ी तादाद में सैलानियों का तांता लगा हुआ है. सैलानियों की आवाजाही से स्थानीय व्यापारियों में भी काफी खुशी है.