उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में पर्यटकों की तादाद बढ़ने सड़कों पर जाम, जल्द होगा रूट डायवर्ट - Satpal Maharaj

गर्मी से राहत पाने के लिए लोग पहाड़ी क्षेत्रों का रुख कर रहे है, जिससे पहाड़ की सड़कों पर दबाव बढ़ गया है. जिसको देखते हुए प्रशासन ने रामनगर और कुर्ता से रूट को डायवर्ट करने का मन बनाया है.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jun 18, 2019, 10:51 AM IST

पौड़ी:मैदानी क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहे तापमान के बाद लोग पहाड़ी क्षेत्रों का रुख कर रहे हैं. जिससे पर्यटन स्थलों में काफी रौनक देखने को मिल रही है. पर्यटन स्थलों में सैलानियों का तांता लगा हुआ है. ऐसे में व्यापारियों के चेहरे भी खिले हुए हैं. वहीं, पर्यटकों की बढ़ती आवाजाही को लेकर प्रशासन ने रामनगर और कुर्ता से रूट डायवर्ट करने का फैसला किया है.

जल्द डायवर्ट होगा रामनगर और कुर्ता से रूट

बता दें कि इनदिनों मैदानी इलाकों में तापमान अपने चरम पर है. ऐसे में चिलचिलाती गर्मी से निजात पाने के लिए लोग पहाड़ी इलाकों का रुख कर रहे हैं. पौड़ी और उसके आसपास के पर्यटक स्थलों में भी इन दिनों बढ़ी तादाद में सैलानियों का तांता लगा हुआ है. सैलानियों की आवाजाही से स्थानीय व्यापारियों में भी काफी खुशी है.

पढ़ें- प्रदेश के शिक्षकों को मंत्री अरविंद पांडेय ने दी चेतावनी, जानिए पूरा मामला

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि जल्द ही कोटद्वार और रामनगर से भी डायवर्जन शुरू कर लिया जाएगा. जिसके बाद पर्यटकों की आवाजाही इसी मार्ग से होगी. इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं और आने वाले समय में पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार पर्यटकों की आवाजाही से यहां पर रोजगार के साधन भी पैदा होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details