उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पर्यटन सचिव ने CM के गृह जनपद का किया दौरा, विकास कार्यों का लिया जायजा - Tourism Secretary Dilip Javalkar

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने सतपुली में विकास कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

Dilip Javalkar
पर्यटन सचिव ने CM के गृह जनपद का किया दौरा

By

Published : Aug 21, 2020, 6:46 PM IST

पौड़ी: उत्तराखंड के पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने 13 डिस्ट्रिक्ट, 13 डेस्टिनेशन एवं पर्यटन विभाग द्वारा हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान पर्यटन सचिव ने कीर्तिखाल से भैरवगढ़ी रोपवे योजना का स्थलीय निरीक्षण भी किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

विकास कार्यों का जायजा लेते पर्यटन सचिव.

सतपुली में 13 डिस्ट्रिक्ट, 13 डेस्टिनेशन के तहत कई विकास हो रहा है. इसके साथ ही हॉट एयर बैलून, पैराग्लाइडिंग, पैरामोटरिंग और कयाकिंग जैसे खेलों के जरिए पर्यटन बढ़ाने की संभावना को भी तलाशा जा रहा है. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि सतपुली में नयार नदी की दूसरी तरफ निर्माणाधीन एग्लिंग हट्स कम होमस्टे और नयार नदी में बनने वाले अन्य पर्यटन विकास योजनाओं का निरीक्षण किया गया है.

पर्यटन सचिव ने CM के गृह जनपद का किया दौरा.

ये भी पढ़ें:स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण 2020: उत्तराखंड में महिला नेतृत्व का दबदबा, क्षेत्र को दिलाई राष्ट्रीय पहचान

पौड़ी जनपद को पर्यटन के मानचित्र में उतारने के लिए जिलाधिकारी पौड़ी की ओर से भी सराहनीय कार्य किये जा रहे हैं. इस क्षेत्र में एडवेंचर टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं. नयार नदी में फिशिंग और एंगलिंग का अच्छा स्कोप है. वहीं, विगत दिनों में पैराग्लाइडिंग और पैरासेलिंग के जो प्रयास किए गए थे, उसके भी अच्छे परिणाम सामने आए हैं. यहां पर राफ्टिंग, क्याकिंग, पैराग्लाइडिंग, पैरासेलिंग, एंगलिंग आदि की अपार संभावनाएं हैं. इसीलिए सतपुली को एक अच्छे डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details