पौड़ी: गढ़वाल वन प्रभाग के अन्तर्गत 6 वन प्रभागों में से पोखड़ा वन प्रभाग में वनाग्नि की घटनाएं सबसे अधिक बढ़ रही हैं. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज इन दिनों अपनी विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण पर हैं. ऐसे में वनाग्नि की बढ़ती घटनाओं से वन विभाग की नींद उड़ी हुई है. वहीं महाराज ने विभाग को वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के निर्देश दिये हैं तो ग्रामीणों से भी आग की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जनहित में आगे आने का आह्वान किया है.
गढ़वाल वन प्रभाग के अंतर्गत नागदेव रेंज पौड़ी, पैठाणी, पूर्वी अमेली रेंज थलीसैंण, पंश्चिमी अमेली रेंज दमदेवल तथा पोखड़ा रेंज शामिल हैं. जिनमें पोखड़ा रेंज को छोड़कर सभी अन्य रेंजों में वनाग्नि की घटनाएं अभी तक शून्य हैं. जबकि पोखड़ा रेंज जो कि सतपाल महाराज का विधानसभा क्षेत्र भी है, में अभी तक 3.5 हेक्टेयर से अधिक वन आग की भेंट चढ़ चुके हैं. गनीमत है कि मौसम की मेहरबानी से गढ़वाल वन प्रभाग के अन्य रेंजों में आग की घटनाएं फिलहाल नियंत्रण में हैं.