उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: तोताघाटी एनएच-58 पर गिरा बोल्डर, दोपहर बाद शुरू हुई आवाजाही - Public Works Department Srinagar

बीती रात हुई तेज बारिश के कारण तोता घाटी एनएच-58 पर बोल्डर गिरने से मार्ग बाधित हो गया. जिसकी वजह से सड़क की दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई. वहीं, दोपहर बाद मार्ग को आवाजाही के लिए खोल दिया गया.

srinagar
रोड ब्लॉक

By

Published : Feb 6, 2021, 1:16 PM IST

Updated : Feb 6, 2021, 9:31 PM IST

श्रीनगर:बीती रात हुई तेज बारिश के कारण तोताघाटी एनएच-58 पर बोल्डर गिरने से मार्ग बाधित हो गया. जिसकी वजह से सड़क की दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई. प्रशासन ने सुबह 5 बजे के करीब मार्ग को खोला था, लेकिन बार-बार बोल्डर गिरने से मार्ग बाधित हो रहा था. वहीं, दोपहर बाद तक लोक निर्माण विभाग की टीम मलबा हटाकर मार्ग को आवाजाही के लिए खोल दिया.

बोल्डर गिरने से फिर तोताघाटी में बाधित हुआ मार्ग.

बीती रात हुई बारिश के कारण सुबह से तोताघाटी से थोड़ा आगे पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर आने से मार्ग बार-बार बाधित हो रहा है. सुबह तकरीबन 5 बजे मार्ग एक बार खुला था, लेकिन फिर मलबा आने से राजमार्ग एक बार फिर बंद हो गया. जिससे सड़क के दोनों ओर वाहन फंसे रहे. इस कारण श्रीनगर की ओर दैनिक उपयोग की सामग्री नहीं पहुंच सकी.

पढ़ें:ARTO ऑफिस के बाहर राज्य आंदोलनकारियों ने दिया धरना, दो पक्षों में हुई झड़प

देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल रावत ने बताया कि यह मार्ग सुबह 3 बजे बोल्डर आने से बंद हुआ था, जिसको 5 बजे तक खोल दिया गया था लेकिन उसके कुछ ही देर बाद मार्ग में फिर बोल्डर आने से मार्ग एक बार फिर बंद हो गया था. वहीं, दोपहर 1 बजे तक मलबा हटाकर मार्ग को फिर से आवाजाही के लिए खोल दिया गया.

Last Updated : Feb 6, 2021, 9:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details