उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हाईटेक शौचालय और डस्टबिन खरीद में गड़बड़ी का आरोप, RTI दाखिल करने के बाद भी नहीं मिली जानकारी - कोटद्वार न्यूज

कोटद्वार में हाईटेक शौचालय और डस्टबिन की खरीद में गड़बड़ी का आरोप लगा है. ये गड़बड़ी कोटद्वार नगर पालिका के नगर निगम बनने से पहले की है.

नगर निगम कोटद्वार

By

Published : Aug 23, 2019, 9:36 PM IST

कोटद्वारः नगर निगम के पार्षदों ने पूर्व नगर पालिका के कार्यकाल के दौरान हाईटेक शौचालय और डस्टबिन खरीद मामले में जांच की मांग उठाई है. पार्षदों ने आरोप लगाया कि सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगे जाने पर भी डस्टबिन और शौचालयों के खर्चे का ब्यौरा नहीं दिया गया है. साथ ही कहा इनकी फाइलें भी नगर निगम के कार्यालय में उपलब्ध नहीं है. वहीं, नगर आयुक्त का कहना है कि मामले की लिखित शिकायत आने पर जांच की जाएगी.

बता दें कि, बीते दिनों नगर निगम में हुई बोर्ड बैठक में पार्षदों ने आरोप लगाया कि लाखों रुपये की कीमत से कई डस्टबिन खरीदे गए थे, लेकिन शहर में कहीं भी डस्टबिन नजर नहीं आ रहे हैं. इसका जवाब नगर निगम के पास भी नहीं है. वार्ड नंबर 5 के पार्षद नईम अहमद का कहना है कि नगर निगम के बोर्ड के गठन से पहले प्लास्टिक और स्टील के कई डस्टबिन मंगाए गए थे, लेकिन इन डस्टबिन का कुछ पता नहीं है.

कोटद्वार नगर निगम में शौचालय और डस्टबिन खरीद मामला गहराया.

ये भी पढे़ंःआपदा का दर्द बयां करती 'रिपोर्टर' प्रियंका, पूछा- जहां फोन तक नहीं वहां किस बात का डिजिटल इंडिया?

उन्होंने कहा कि बोर्ड बैठक में कई बार डस्टबिन का जिक्र भी किया गया, लेकिन डस्टबिन और शौचालय की फाइल नगर निगम के कार्यालय में नहीं पाई गई है. ऐसे में डस्टबिन और शौचालय के घोटाले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. साथ ही कहा कि जनता को इसका फायदा नहीं मिलता है, तो यह जनता के पैसे का दुरुपयोग है. इसकी जांच होनी चाहिए.

वहीं, वार्ड नंबर 11 के पार्षद विपिन डोबरियाल का कहना है कि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के समय जो हाईटेक शौचालय बने थे. उसमें जो भी बाथरूम के पॉट लगे थे, वो सुरक्षित नहीं हैं. साथ ही कहा कि शौचालयों से कई सामान भी गायब हैं.

ये भी पढे़ंःबारिश के बाद गंगा से निकलकर गांव के तालाब में पहुंचा मगरमच्छ, मचा हड़कंप

उन्होंने कहा कि डस्टबिन की फाइल भी नगर निगम के कार्यालय में उपलब्ध नहीं है. सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगे जाने के बाद भी फाइलों की कॉपी नगर निगम कार्यालय से नहीं मिल पाई है. ऐसे में पूरी तरीके से घोटाला किया गया है. इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details