पौड़ी:सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से मिशन इंद्रधनुष को सफल बनाने के लिए विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ नाटकों की मदद से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. जिसमें जनता को जागरुक किया जा रहा है. वहीं, नुक्कड़ नाटक की मदद से गर्भवती महिलाओं और नवजात को लगने वाले टीके के बारे में जानकारी दी जा रही है.
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को बताया जा रहा है कि किस प्रकार से गर्भवती महिलाओं और नवजात को टीकाकरण न कराने से कितने गंभीर रोग हो सकते हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि जिले में अलग-अलग जगहों पर नुक्कड़ नाटक की मदद से लोगों को जागरुक किया जा रहा है.