ऋषिकेश:पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत सोमवार देर शाम ऋषिकेश पहुंचे. इस दौरान उन्होंने NRC के मुद्दे पर कहा कि उत्तराखंड में बांग्लादेशी घुसपैठिए मौजूद हैं, जो मजदूरों के भेष में यहां अवैध रूप से रह रहे हैं. इसलिए यह अभियान चलाना जरूरी है.
सांसद तीरथ रावत ने कहा कि NRC एक गंभीर मुद्दा है. केंद्र सरकार इसमें जांच व कार्रवाई का काम कर रही है. देश में कई ऐसे स्थान हैं, जहां पर बांग्लादेशी अवैध रूप से रह रहे हैं. इससे उत्तराखंड भी अछूता नहीं है. उत्तराखंड में मजदूरी करने के नाम पर बड़ी संख्या में बांग्लादेशी घुसपैठिए पहुंच रहे हैं.