उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीरथ सिंह रावत ने भी किया NRC का समर्थन, कहा- उत्तराखंड में भी घुसपैठिए, जल्द उठाएंगे ठोस कदम

पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत ने भी उत्तराखंड में एनआरसी लागू करने का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में मजदूरी के नाम पर बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से रह रहे हैं, जो सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं है.

By

Published : Sep 17, 2019, 12:14 PM IST

Updated : Sep 17, 2019, 7:22 PM IST

पौड़ी

ऋषिकेश:पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत सोमवार देर शाम ऋषिकेश पहुंचे. इस दौरान उन्होंने NRC के मुद्दे पर कहा कि उत्तराखंड में बांग्लादेशी घुसपैठिए मौजूद हैं, जो मजदूरों के भेष में यहां अवैध रूप से रह रहे हैं. इसलिए यह अभियान चलाना जरूरी है.

सांसद तीरथ रावत ने कहा कि NRC एक गंभीर मुद्दा है. केंद्र सरकार इसमें जांच व कार्रवाई का काम कर रही है. देश में कई ऐसे स्थान हैं, जहां पर बांग्लादेशी अवैध रूप से रह रहे हैं. इससे उत्तराखंड भी अछूता नहीं है. उत्तराखंड में मजदूरी करने के नाम पर बड़ी संख्या में बांग्लादेशी घुसपैठिए पहुंच रहे हैं.

पढ़ें- सीएम त्रिवेंद्र ने की विभागों की समीक्षा बैठक, वित्त प्रबंधन और राजस्व बढ़ाने पर दिया जोर

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी जल्द NRC को लेकर गंभीरता से कदम उठाए जाएंगे. इसके साथ ही कहा कि मजदूरी के नाम पर उत्तराखंड में बांग्लादेशियों की घुसपैठ हो रही है, उस पर लगाम लगेगी.

Last Updated : Sep 17, 2019, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details