उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल लोकसभा सीट पर है एक अनार सौ बीमार वाला मामला, तीरथ सिंह रावत बोले, राजनीति में सबको बात रखने का हक - Garhwal MP Tirath Singh Rawat

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने भी दावेदारी पेश कर दी है. दूसरे नेताओं की दावेदारी पर गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा राजनीति में सभी को अपनी बात रखने का हक है.

Lok Sabha Election 2024
गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत

By

Published : May 7, 2023, 4:18 PM IST

Updated : May 7, 2023, 10:41 PM IST

गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत

श्रीनगर: देशभर में लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां जोरों शोरों से चल रही हैं. सभी राजनीतिक दल और नेता अभी से लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी दावेदारी के लिए ताल ठोकने लगे हैं. सभी नेता अभी से अपने अपने क्षेत्रों में जाकर जन संवाद कर रहे हैं. इसी बीच गढ़वाल लोकसभा के वर्तमान सांसद तीरथ सिंह रावत ने भी अपनी मजबूत दावेदारी प्रस्तुत कर दी है. तीरथ सिंह रावत ने कहा उन्होंने लोक सभा सांसद रहते हुए केंद्र की विकास कारी नीतियों को अपनी संसदीय सीट में लाने का कार्य किया है.

हाल ही में कई फोरमों पर पूर्व मुख्य मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, भाजपा की राष्ट्रीय महिला मोर्चे की महामंत्री दीप्ति रावत, एनएसए अजित डोभाल के पुत्र शौर्य डोभाल भी गढ़वाल लोक सभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके हैं. ये सभी गढ़वाल लोकसभा सीट पर पूरी तरह से सक्रिय भी हैं. ऐसे में तीरथ सिंह रावत ने कहा 15 मई से 15 जून तक वे अपनी संसदीय सीट के प्रवास पर रहेंगे. उन्होंने कहा इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा किये गए कार्यों को जनता के बीच रखेंगे. उन्होंने कहा राजनीति में अपनी बात को रखना सभी का हक है.

पढ़ें-चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या 4.65 लाख पार, ग्लेशियर प्वाइंट पर जवान कर रहे मदद

वहीं, प्रदेश में अवैध धार्मिक अतिक्रमण पर बोलते हुए तीरथ सिंह रावत ने कहा अगर कोई भी धार्मिक निर्माण अवैध तरीके से किया जाता है तो उसे तोड़ना नियम संगत है. सरकार अतिक्रमण हटाने का कार्य कर रही है. उन्होंने कहा अगर अतिक्रमण के तहत मंदिर भी आते हैं तो उस पर भी कार्यवाही संवैधानिक है. प्रदेश में किसी भी कीमत पर अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Last Updated : May 7, 2023, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details