श्रीनगर: देशभर में लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां जोरों शोरों से चल रही हैं. सभी राजनीतिक दल और नेता अभी से लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी दावेदारी के लिए ताल ठोकने लगे हैं. सभी नेता अभी से अपने अपने क्षेत्रों में जाकर जन संवाद कर रहे हैं. इसी बीच गढ़वाल लोकसभा के वर्तमान सांसद तीरथ सिंह रावत ने भी अपनी मजबूत दावेदारी प्रस्तुत कर दी है. तीरथ सिंह रावत ने कहा उन्होंने लोक सभा सांसद रहते हुए केंद्र की विकास कारी नीतियों को अपनी संसदीय सीट में लाने का कार्य किया है.
हाल ही में कई फोरमों पर पूर्व मुख्य मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, भाजपा की राष्ट्रीय महिला मोर्चे की महामंत्री दीप्ति रावत, एनएसए अजित डोभाल के पुत्र शौर्य डोभाल भी गढ़वाल लोक सभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके हैं. ये सभी गढ़वाल लोकसभा सीट पर पूरी तरह से सक्रिय भी हैं. ऐसे में तीरथ सिंह रावत ने कहा 15 मई से 15 जून तक वे अपनी संसदीय सीट के प्रवास पर रहेंगे. उन्होंने कहा इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा किये गए कार्यों को जनता के बीच रखेंगे. उन्होंने कहा राजनीति में अपनी बात को रखना सभी का हक है.