उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

NIT मामलाः HRD से विधायक को मीटिंग का आया बुलावा

गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर क्षेत्र के लिए यह गौरव की बात है कि यहां पर एनआईटी जैसा संस्थान है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार और मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से जल्द ही इसके स्थायी कैंपस के निर्माण के लिए प्रयास तेजी से प्रयास किए जाएंगे.

एनआईटी के स्थाई कैंपस को लेकर गंभीर तीरथ सिंह रावत

By

Published : Aug 19, 2019, 5:45 PM IST

Updated : Aug 19, 2019, 6:29 PM IST

पौड़ी: श्रीनगर स्थित उत्तराखंड एनआईटी के स्थायी कैंपस के निर्माण को लेकर कवायद तेज हो गई है. एनआईटी के स्थायी कैंपस निर्माण को लेकर गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि संसद में सत्र शुरू होते ही उन्होंने पहला मुद्दा एनआईटी का ही उठाया था. जहां उन्होंने इस मुद्दे पर जोर देते हुए एनआईटी के स्थाई कैंपस के निर्माण की बात कही.

HRD से विधायक को मीटिंग का आया बुलावा

गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर क्षेत्र के लिए यह गौरव की बात है कि यहां पर एनआईटी जैसा संस्थान है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार और मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से जल्द ही इसके स्थायी कैंपस के निर्माण के लिए प्रयास तेजी से प्रयास किए जाएंगे. तीरथ सिंह रावत ने कहा कि जबतक सुमाड़ी में स्थाई कैंपस का निर्माण होता है तब तक श्रीनगर के अस्थाई कैंपस में ही पठन-पाठन की प्रक्रिया चलती रहेगी.

पढ़ें-उत्तरकाशी में बादल फटा, कई गांव तबाह, प्रशासन ने खाली करवाया त्यूणी बाजार

गढ़वाल सासंद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि आज पहाड़ में शिक्षा की गुणवत्ता और अच्छे संस्थानों का होना अनिवार्य है, इसलिए जो एनआईटी श्रीनगर से शिफ्ट किए जाने की बात की जा रही थी, उस पर उनकी सरकार ने रोक लगाया है. तीरथ सिंह रावत ने बताया कि स्थाई कैंपस के निर्माण को लेकर कुछ समय पहले मानव संसाधन मंत्रालय के प्रमुख सचिव और मुख्य सचिव की ओर से श्रीनगर विधायक को बैठक कर जल्द इसकी प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया है.

Last Updated : Aug 19, 2019, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details