ऋषिकेश/पौड़ीःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 होने में बस गिनती भर के दिन रह गए हैं. लिहाजा, प्रत्याशी एड़ी चोटी का जोर लगाकर प्रचार प्रसार में जुटे हैं. इसी कड़ी में नरेंद्रनगर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुबोध उनियाल ने जनसंपर्क अभियान चलाया. साथ ही जनता के सामने विकास को लेकर अपना विजन रखा. उधर, पौड़ी में गढ़वाल सांसद व पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने डोर टू डोर चुनाव प्रचार किया और लोगों से पौड़ी विधायक प्रत्याशी राजकुमार पोरी को आशीर्वाद देने की अपील की.
बीजेपी प्रत्याशी सुबोध उनियाल का कहना है कि उनके क्षेत्र में बुनियादी सुविधाएं तो लगभग पूरी हो चुकी हैं. जिसमें सड़क, बिजली, पानी, स्कूल अन्य सुविधाएं हैं. अब नरेंद्रनगर विधानसभा को रोजगार परक योजनाओं के लिए विकसित करना है. क्योंकि, नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में धार्मिक, एडवेंचर, मेडिकल, योगा टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं. इन योजनाओं पर काम करके हजारों युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता है.
उन्होंने दावा किया कि वो लगातार विकास की यात्रा को आगे बढ़ा रहे हैं. मुख्य रूप से तपोवन से 3 किलोमीटर दूर नीर गड्डू वाटर फॉल को भी वो इंटरनेशनल फॉल के रूप में विकसित करने की योजना बना चुके हैं. इस योजना के परवान चढ़ने से राज्य ही नहीं बल्कि देश के साथ विदेश के पर्यटक भी नीर गड्डू पहुंचेंगे. जिससे सैकड़ों स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. साथ ही उनके विधानसभा क्षेत्र में पलायन भी रुकेगा.
ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी जिला पंचायत उपाध्यक्ष कविता परमार ने थामा BJP का दामन, पार्टी ज्वाइन करने की बताई वजह
सुबोध उनियाल ने दावा किया कि नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में 78% लोगों को शुद्ध पानी पहुंचाया जा रहा है. जिससे कि गांव गांव में लोग अपने कृषि और बागवानी के कार्य में भी ध्यान दे रहे हैं. कृषि और बागवानी के क्षेत्र में भी सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीण उठा रहे हैं. सुबोध उनियाल ने बताया कि प्रचार प्रसार के दौरान लगातार जनता का अपार समर्थन उन्हें मिल रहा है. उन्होंने दावा किया कि 14 फरवरी को मतदान के बाद 10 मार्च को वो फिर से नरेंद्र नगर विधानसभा सीट पर जीत हासिल करेंगे.