उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोट में अंधड़ ने बरपाया कहर, टीननुमा छत उड़ी, बाल-बाल बची लोगों की जान - पौड़ी की ताजा खबरें

कोट ब्लॉक के एक गांव में अंधड़ से दो मंजिला मकान की टीननुमा छत गिरने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलने के बाद उप जिलाधिकारी नुकसान का जायजा लेने पहुंची. हालांकि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 26, 2023, 9:49 PM IST

पौड़ी:कोट ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले एक गांव में अंधड़ ने एक आवासीय भवन को अपनी चपेट में ले लिया है. अंधड़ के चलते भवन की टीन की छत पूरी तरह से उखड़ गई. गनीमत रही कि अंधड़ के चलते भवन में रहने वाले अन्य लोगों को कोई जनहानि नहीं हुई है. वहीं, सूचना मिलने के बाद राजस्व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया.

पेड़ गिरने से महिला की हुई थी मौत:बता दें कि बीते दिन आंधी तूफान ने अपना भारी कहर बरपाया था. आंधी तूफान की वजह से पेड़ महिला के ऊपर गिर गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. क्षतिग्रस्त मकान पीड़ित कन्हैया भट्ट का पैतृक घर है. जिस पर कुछ समय पहले ही टीन की छत लगाई गई थी. अंधड़ आने के समय भवन के अंदर 5 से 7 लोग मौजूद थे. छत उड़ते ही घर में बच्चों और महिलाओं की चीख पुकार मच गई. गनीमत रही की इस अंधड़ की चपेट में आने से कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई है. वहीं, घटना के बाद घर स्वामी ने प्रशासन से मदद देने की गुहार लगाई है.

उप जिलाधिकारी ने नुकसान का लिया जायजा:उप जिलाधिकारी सदर मुक्ता मिश्रा ने बताया की तेज आंधी तूफान के चलने से फल्सवाड़ी गांव निवासी कन्हैया भट्ट के आवासीय भवन की छत उड़ गई है. उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया है. क्षति का आकंलन कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी. जिसके बाद जल्द ही भवन स्वामी को आपदा के अंतर्गत अनुमन्य राशि मुहैया होगी. साथ ही जिलाधिकारी पौड़ी के आदेश अनुसार आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:मसूरी में आंधी तूफान से सड़क पर गिरा पेड़, कई घंटे बंद रहा यातायात

ABOUT THE AUTHOR

...view details