पौड़ी:कोट ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले एक गांव में अंधड़ ने एक आवासीय भवन को अपनी चपेट में ले लिया है. अंधड़ के चलते भवन की टीन की छत पूरी तरह से उखड़ गई. गनीमत रही कि अंधड़ के चलते भवन में रहने वाले अन्य लोगों को कोई जनहानि नहीं हुई है. वहीं, सूचना मिलने के बाद राजस्व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया.
पेड़ गिरने से महिला की हुई थी मौत:बता दें कि बीते दिन आंधी तूफान ने अपना भारी कहर बरपाया था. आंधी तूफान की वजह से पेड़ महिला के ऊपर गिर गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. क्षतिग्रस्त मकान पीड़ित कन्हैया भट्ट का पैतृक घर है. जिस पर कुछ समय पहले ही टीन की छत लगाई गई थी. अंधड़ आने के समय भवन के अंदर 5 से 7 लोग मौजूद थे. छत उड़ते ही घर में बच्चों और महिलाओं की चीख पुकार मच गई. गनीमत रही की इस अंधड़ की चपेट में आने से कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई है. वहीं, घटना के बाद घर स्वामी ने प्रशासन से मदद देने की गुहार लगाई है.