उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

4 साल के बच्चे पर झपटा बाघ, मां-पिता ने ऐसे बचाई जान - बाघ ने की 4 वर्षीय बच्चे पर किया हमला

कोटद्वार से सटे उत्तर प्रदेश के कादरगंज में मां-पिता ने अपने 4 वर्षीय बच्चे को बाघ का निवाला बनने से बचा लिया. लेकिन इस घटना में बच्चे को चोटें आई हैं, जिसका बेस चिकित्सालय कोटद्वार में उपचार चल रहा है.

बाघ ने की 4 वर्षीय बच्चे पर किया हमला.

By

Published : Oct 24, 2019, 9:56 PM IST

कोटद्वार: नगर से सटे यूपी के कादरगंज में एक बाघ ने 4 वर्षीय बच्चे को अपना निवाला बनाने की कोशिश की. लेकिन मां और पिता ने बच्चे को बाघ से बचा लिया. इस घटना में बच्चे का थोड़ी चोट लगी है. जिसका बेस चिकित्सालय कोटद्वार में उपचार चल रहा है. वहीं डॉक्टर हरेंद्र का कहना है कि फिलहाल बच्चे की हालत स्थिर है.

बाघ ने की 4 वर्षीय बच्चे पर किया हमला.

जानकारी के मुताबिक कोटद्वार से सटे उत्तर प्रदेश के कादरगंज में 4 वर्षीय बच्चे के पिता घर से गौशाला की तरफ जा रहे थे. इस बीच बच्चा पिता के पीछे भागते हुए घर से निकल गया. बच्चे को देखकर उसकी मां भी पीछे दौड़ी. वहीं घात लगाए बैठे बाघ ने बच्चे पर हमला कर दिया. मां और पिता के चिल्लाने पर बाघ बच्चे को घायल हालत में छोड़कर भाग गया. आनन-फानन में मां-पिता ने बच्चे को राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसकी स्थिति को सामान्य बताया.

पढ़ें:पंचायत चुनाव: सबसे कम उम्र की जिला पंचायत सदस्य बनीं शालिनी, Etv Bharat से बताई प्राथमिकता

राजकीय बेस चिकित्सालय के डॉक्टर हरेंद्र के मुताबिक बच्चे के गर्दन और हाथ-पांव में चोट आई है. बच्चा फिलहाल स्थिर है, लेकिन उसका उपचार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details