कोटद्वार: नगर से सटे यूपी के कादरगंज में एक बाघ ने 4 वर्षीय बच्चे को अपना निवाला बनाने की कोशिश की. लेकिन मां और पिता ने बच्चे को बाघ से बचा लिया. इस घटना में बच्चे का थोड़ी चोट लगी है. जिसका बेस चिकित्सालय कोटद्वार में उपचार चल रहा है. वहीं डॉक्टर हरेंद्र का कहना है कि फिलहाल बच्चे की हालत स्थिर है.
जानकारी के मुताबिक कोटद्वार से सटे उत्तर प्रदेश के कादरगंज में 4 वर्षीय बच्चे के पिता घर से गौशाला की तरफ जा रहे थे. इस बीच बच्चा पिता के पीछे भागते हुए घर से निकल गया. बच्चे को देखकर उसकी मां भी पीछे दौड़ी. वहीं घात लगाए बैठे बाघ ने बच्चे पर हमला कर दिया. मां और पिता के चिल्लाने पर बाघ बच्चे को घायल हालत में छोड़कर भाग गया. आनन-फानन में मां-पिता ने बच्चे को राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसकी स्थिति को सामान्य बताया.