उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी के रिखणीखाल में फिर दिखा बाघ, इस बार स्कूल रही टाइगर की लोकेशन

रिखणीखाल और नैनीडांडा ब्लॉक में बाघ का आतंक खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. बीते रोज क्षेत्र के जूनियर स्कूल में बाघ दिखाई दिया. जिसकी वजह से लोगों में दहशत फैली हुई है. वहीं, वन विभाग की टीम भी इन क्षेत्रों में तैनात की गई है.

tiger terror in rikhnikhal
पौड़ी के रिखणीखाल में फिर दिखा बाघ

By

Published : May 11, 2023, 12:45 PM IST

Updated : May 11, 2023, 4:57 PM IST

पौड़ी के रिखणीखाल में फिर दिखा बाघ.

श्रीनगर: कालागढ़ टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे रिखणीखाल और नैनीडांडा ब्लॉक के गांवों में आदमखोर बाघ का आतंक अभी भी बना हुआ है. इन गांवों में तैनात वन विभाग की टीम वापस लौटने ही वाली थी कि एक बार फिर से बाघ का मूवमेंट दिखने लगा है. अब रिखणीखाल ब्लॉक के जूनियर हाईस्कूल के पास बाघ दिखाई दिया है. बीते रोज की इस घटना के बाद आनन फानन में शिक्षकों ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल के दरवाजे बंद कर दिए थे.

लोगों में फैली है दहशत: गौर हो कि इससे पहले 13 और 15 अप्रैल को बाघ ने रिखणीखाल तहसील और धुमाकोट तहसील में दो लोगों को निवाला बनाया था. इसके बाद यहां वन विभाग के साथ ही प्रशासन ने डेरा डाला हुआ है. यह टीम वापस लौटने की तैयारी कर रही थी, लेकिन फिर से बाघ का मूवमेंट दिखाई दे रहा है. जिसे लेकर वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह इलाका घने जंगलों से घिरा है. इसलिए यहां बाघों का मूवमेंट दिखाई दे रहा है. वहीं बाघ प्रभावित क्षेत्रों में डीएम आशीष चौहान ने आस पास के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया था, लेकिन एक बार फिर स्कूल के आस पास बाघ दिखाई देने से छात्र-छात्राओं, अध्यापकों और अभिभावकों में इस घटना के बाद डर बैठ गया है.
यह भी पढ़ें:शादी में गया था ऋषिकेश का परिवार, चोरों ने घर से उड़ाए लाखों के गहने और नकदी

क्या कहना है अधिकारियों का: कालागढ़ टाइगर रिजर्व के डीएफओ नीरज कुमार का कहना है कि इससे पहले भी इन इलाकों में बाघ दिखाई दिया है. चूंकि ये सारे गांव रिजर्व फॉरेस्ट के नजदीक के इलाके हैं. इसलिए यहां बाघों और जंगली जानवरों की मौजूदगी सामान्य घटना है, लेकिन अगर इन इलाकों में फिर बाघ की चहलकदमी हुई तो यहां वन विभाग की टीमों को गश्त पर लगाया जाएगा.

Last Updated : May 11, 2023, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details