उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घर के बाहर खेल रहा था 9 साल का मासूम, गुलदार ने उतारा मौत के घाट - forest department

कोटद्वार में गुलदार ने 9 साल के मासूम को अपना शिकार बनाया. घटना के बाद से लोगों में वन विभाग को लेकर आक्रोश है.

etv bharat
गुलदार ने बच्चे को उतारा मौत के घाट

By

Published : Dec 9, 2019, 12:16 PM IST

कोटद्वार: बीरोंखाल ब्लॉक के देवकुंडई गांव में शाम 6 बजे मासूम को गुलदार ने अपना शिकार बनाया. घटना के दौरान बच्चे की मां दूध दूह रही थी, जबकि बच्चा कुछ ही दूरी पर खेल रहा था, तभी घात लगाए बैठे गुलदार ने 9 वर्षीय अनिकेत पर हमला कर दिया. बच्चे की चीख-पुकार सुनकर मां ज्योति देवी गोशाला से बाहर भागी. मां के चिल्लाने की आवाज सुनकर गुलदार भाग निकला, लेकिन तब तक मासूम ने दम तोड़ दिया था. इस घटना से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

बता दें कि बीरोंखाल ब्लॉक में बीते 4 अक्टूबर को बहादुर बच्ची राखी रावत ने 4 वर्षीय भाई को गुलदार से बचाया था. अभी तक गांव वाले उस घटना से उबर ही नहीं पाए थे, कि दोबारा से गुलदार ने एक 9 वर्षीय बच्चे को मार डाला. इस पूरी घटना से गांव में मातम पसरा है. वहीं बच्चे के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मासूम (अनिकेत) दो बहनों का इकलौता भाई था. जो राजकीय प्राथमिक विद्यालय बांसवाड़ा में कक्षा चार का विद्यार्थी था.

यह भी पढ़े : शिकारी जॉय हुकिल की गोली का शिकार हुआ आदमखोर गुलदार लापता

पहले भी इस गांव में हुई हैं घटनाएं-

  • 4 अक्टूबर को मां के साथ खेत में गए 4 वर्षीय बच्चे पर गुलदार ने हमला किया, हालांकि बच्चे को सुरक्षित बचा लिया गया.
  • 15 अक्टूबर को क्षेत्र के कस्याणी गांव में रसोई में घुसकर गुलदार ने मासूम को बचाने का प्रयास किया. हालांकि इस घटना में भी बच्चे को बचा लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details