उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कालागढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ ने शख्स पर किया हमला, देवाल में गुलदार ने बकरी को बनाया निवाला - देवाल में गुलदार ने बकरी को बनाया निवाला

पौड़ी जिला मुख्यालय में गुलदार का आतंक देखा जा रहा है. कालागढ़ टाइगर रिजर्व में जंगल में लकड़ी बीनने गए मजदूर पर बाघ ने हमला कर घायल कर दिया. वहीं, पौड़ी रेंज के देवाल गांव में दोपहर में गुलदार गांव में आ धमका और गौशाला में बंधी बकरी को अपना निवाला बना लिया. इससे पहले भी गांव में एक अन्य मवेशी को गुलदार गौशाला से उठा ले गया था. गुलदार के हमलों से ग्रामीण दहशत में हैं.

tiger attack on man
कालागढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ ने व्यक्ति पर हमला

By

Published : Aug 28, 2022, 8:12 PM IST

पौड़ी: कोटद्वार के लैंसडाउन वन प्रभाग (Lansdowne Forest Division) से सटे कालागढ़ टाइगर रिजर्व (Kalagarh Tiger Reserve) में एक व्यक्ति पर बाघ ने हमला कर दिया (tiger attack on man). जिसमें व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति की पहचान गणेश (45 वर्ष), नेपाली मूल के रूप में हुई है, जो टाइगर रिजर्व वन क्षेत्र में दीवार बनाने का काम कर रहा है.

बता दें कि गणेश मजदूरी खत्म कर पास ही जंगल में खाना बनाने के लिए लकड़ी बीनने लगा. तभी घात लगाकर बाघ ने उस पर जोरदार हमला कर दिया. हमले में गणेश के चेहरे पर बाघ के नाखून के गहरे घाव बन गये हैं. गणेश ने जंगल से भागकर बड़ी मुश्किल से जान बचाई. घायल गणेश को कोटद्वार बेस अस्पताल ले जाया गया.

वन क्षेत्रीय अधिकारी प्रकाश चंद्र आर्य ने कहा आदनाला रेंज के हल्दी गढ़ी कक्ष संख्या 16 में डब्लू गांव में ठेकेदार द्वारा दीवार लगाने काम किया जा रहा है. गणेश मजदूरी के बाद थोड़ी दूरी पर जंगल में खाना बनाने के लिए लकड़ी चुनने लगा. तभी बाघ ने उस पर हमला कर दिया, हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गणेश को घायल अवस्था में कोटद्वार बेस अस्पताल (Kotdwar Base Hospital) में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें:कोरोना काल के बाद फूलों की घाटी पहुंचे रिकॉर्ड तोड़ सैलानी, स्थानीय लोगों के चेहरे खिले

पौड़ी जिला मुख्यालय में गुलदार का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. गुलदार की दस्तक मुख्यालय से सटे गांवों में लगातार देखी जा रही है. इतना ही नहीं एक गांव में तो गुलदार ने दोपहर को ही गौशाला में बंधी बकरी को अपना निवाला बना लिया. गनीमत रही कि गुलदार ने किसी आदमी को अपना निवाला नहीं बनाया. वन विभाग अब लोगों को गुलदार से सतर्क रहने के लिए अलर्ट कर रहा है. विभाग इन दिनों रात्रि गश्त के अलावा गढ़वाली में अनाउंसमेंट भी करवा रहा है.

पौड़ी के अपर चोपड़ा मोहल्ले में दोपहर को एक गुलदार ने घरों के पास घास चर रही गाय पर हमला कर दिया. जबकि पौड़ी रेंज के देवाल गांव में दोपहर में गुलदार गांव में आ धमका और गौशाला में बंधी बकरी को अपना निवाला बना लिया. इससे पहले भी गांव में एक अन्य मवेशी को गुलदार गौशाला से उठा ले गया था. गुलदार के हमलों से ग्रामीण दहशत में हैं.

पौड़ी रेंज के रेंजर ललित मोहन नेगी ने कहा थापली गांव में भी गुलदार ने एक गाय को निवाला बनाया है. सभी जगहों पर रात में गश्त बढ़ा दी गई है. इसके अलावा लोगों को अलर्ट रहने की भी हिदायत दी जा रही है. इसके लिए लाउडस्पीकर के माध्यम से अनाउंसमेंट किया जा रहा है. बरसाती मौसम होने के चलते उगी झाड़ियों को कटवाने की भी अपील की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details