श्रीनगर: पहाड़ों में रहने वाले भोले भाले लोगों को भी अब ठग अपना शिकार बना रहे हैं. ये ठग एटीएम हेराफेरी कर लोगों से पैसों की ठगी (Cheating money from people by rigging ATM) कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला श्रीनगर से सामने आया है. यहां गढवाल विवि के मुख्य गेट पर स्थित पीएनबी एटीएम में ठग ने बबिता का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 37 हजार रुपये उड़ा लिए.
वहीं, युवती को इस ठगी के बारे में तब पचा चला, जब मोबाइल पर बैंक द्वारा भेजे गए ट्रांजेक्शन का मैसेज मिला. मामले में पीड़ित ने कोतवाली श्रीनगर में शिकायत दर्ज कराया है. वहीं, ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इससे पूर्व भी यही ठग रुद्रप्रयाग जनपद में 1 लाख 50 हजार की ठगी कर चुके हैं. उसमें भी इन्होंने एक महिला को अपना निशाना बनाया था.
एटीएम बदलकर ठग ने युवती के खाते से उड़ाए ₹37 हजार ये भी पढ़ें: कॉर्बेट में शिकार करने की फिराक में थे तीन लोग, वनकर्मियों ने गश्त के दौरान दबोचा बबिता के मामा पंकज देवराणी ने बताया कि उनकी भांजी एटीएम में गयी. तभी पीछे से एक युवक भी एटीएम में घुस गया. उसने बबीता से बातचीत की. इस दौरान बबिता ट्रांजेक्शन कर एटीएम के बाहर चली गयी. तभी उस युवक ने कहा आपसे कुछ गलती हो गयी है, फिर से एटीएम मशीन में डालिए. उसके कहने पर बबिता जब अंदर गयी तो, इसी दौरान युवक ने उसका पिन नंबर याद कर लिया और बबिता को बातों में उलझा कर उसका एटीएम बदल लिया.
घर आने पर बबिता को बैंक से पैसे कटने का मैसेज आया. जिसमें उसके खाते से तीन बार में 37 हजार रुपये निकाल लिए. मामले में श्रीनगर कोतवाली एसएसआई संतोष पैथवाल ने कहा घटना के संबंध में पुलिस को शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ली जाएगी. अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा.