कोटद्वार: पैराग्लाइडर सुभाग रतूड़ी ने मीडिया को अपना एक वीडियो भेज कर खुद को स्वस्थ बताया और कहा कि ऐसा सब साहसिक गतिविधियों का एक हिस्सा है. इसमें घबराने की कोई बात नहीं है. उन्होंने जिलाधिकारी का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने उन्हें जल्द एयरलिफ्ट कर हायर सेंटर रेफर किया.
वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि आब पैराग्लाइडर शुभांग रतूड़ी बिल्कुल ठीक हैं. बता दें कि सतपुली के पास बिलखेत में रविवार को पैराग्लाइडिंग और पैरामोटरिंग ट्रायल में एक पैराग्लाइडर सुभांग रतूड़ी पैराग्लाइडिंग करते हुए घायल हो गए थे. सुभांग रतूड़ी को पहले निजी अस्पताल हंस फाउंडेशन में प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन चोटें गंभीर होने के कारण जिलाधिकारी के निर्देशों पर सुभांग को हेलीकॉप्टर की मदद से हायर सेंटर के लिए एयर लिफ्ट किया गया.