उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सुभाग रतूड़ी ने VIDEO के जरिए स्वयं को बताया स्वस्थ, पैराग्लाइडिंग के वक्त हो गए थे घायल - subhang raturi injured kotdwar pauri

रविवार को पौड़ी जनपद के सतपुली के पास बिलखेत में पैराग्लाइडिंग करते हुए एक पैराग्लाइडर सुभांग रतूड़ी अचानक जमीन पर गिर गया. हादसे में पैराग्लाइडर घायल हो गया. वहीं अब पैराग्लाइडर ने मीडिया को एक वीडियो भेज कर अपने आपको स्वस्थ बताया है.

subhang raturi injured kotdwar pauri
पैराग्लाइडर सुभाग रतूड़ी ने दी अपने स्वास्थय की जानकारी.

By

Published : Sep 28, 2020, 5:59 PM IST

कोटद्वार: पैराग्लाइडर सुभाग रतूड़ी ने मीडिया को अपना एक वीडियो भेज कर खुद को स्वस्थ बताया और कहा कि ऐसा सब साहसिक गतिविधियों का एक हिस्सा है. इसमें घबराने की कोई बात नहीं है. उन्होंने जिलाधिकारी का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने उन्हें जल्द एयरलिफ्ट कर हायर सेंटर रेफर किया.

पैराग्लाइडर सुभाग रतूड़ी ने दी अपने स्वास्थय की जानकारी.

वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि आब पैराग्लाइडर शुभांग रतूड़ी बिल्कुल ठीक हैं. बता दें कि सतपुली के पास बिलखेत में रविवार को पैराग्लाइडिंग और पैरामोटरिंग ट्रायल में एक पैराग्लाइडर सुभांग रतूड़ी पैराग्लाइडिंग करते हुए घायल हो गए थे. सुभांग रतूड़ी को पहले निजी अस्पताल हंस फाउंडेशन में प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन चोटें गंभीर होने के कारण जिलाधिकारी के निर्देशों पर सुभांग को हेलीकॉप्टर की मदद से हायर सेंटर के लिए एयर लिफ्ट किया गया.

यह भी पढे़ं-भारी भूस्खलन के कारण बंद हुए यमुनोत्री हाईवे पर आवाजाही शुरू

बताया जा रहा है कि साहसिक गतिविधियों के दौरान पैराग्लाइडर पायलट अचानक से जमीन पर गिर गया, इससे वह घायल हो गया था. हादसे का पैराग्लाइडिंग के वक्त हवा का तेज होना बताया जा रहा है. तेज हवा के चलते पैराग्लाइडर का बैलेंस बिगड़ गया था. सूत्रों के मुताबिक पैराग्लाइडर की कमर व कंधे पर गंभीर चोट आईं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details