उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में MBBS छात्र पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला, तीन युवक गिरफ्तार - Deadly attack on Srinagar MBBS student

श्रीनगर में एमबीबीएस के सेकेंड ईयर के छात्र पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया गया. जिसमें छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल छात्र को देहरादून रेफर किया गया है. छात्र पर हमला करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना मंगलवार रात की है.

Government Medical College Srinagar
श्रीनगर में MBBS छात्र पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 30, 2023, 7:22 PM IST

Updated : Aug 30, 2023, 10:05 PM IST

श्रीनगर में MBBS छात्र पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला

श्रीनगर: राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में एमबीबीएस कर रहे छात्र के साथ मामूली कहा सुनी पर तीन युवकों ने उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. जिसमें छात्र बुरी तरह घायल हो गया. जिसे आनन फानन में बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती करवाया गया. जहां छात्र की नाजुक हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया है, फिलहाल, छात्र की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. छात्र मूल रूप से रुड़की का रहने वाला है. घटना के बाद पुलिस ने हमलावर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना के अनुसार मंगलवार रात 10 बजे करीब एमबीबीएस छात्र चैतन्य गुप्ता अपने कॉलेज को जा रहा था. तभी वहां से तीन युवक भी गुजर रहे थे. जिसके बाद इन चारों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गयी. जिसके बाद ये कहासुनी मारपीट में बदल गई. तीनों युवकों ने चैतन्य पर धारदार हथियार पर हमला कर दिया. जिससे चैतन्य बुरी तरह घायल हो गया. घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां चैतन्य ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी. घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनो युवकों की गिरफ्तारी किया. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें-चंपावत के दुबचौड़ा पहुंचे सीएम धामी, रक्षाबंधन कार्यक्रम में लिया हिस्सा, गिनाई उपलब्धियां

श्रीनगर सीओ रविन्द्र कुमार चमोली ने बताया घटना पर कार्रवाई करते हुए तीनों युवकों की गिरफ्तारी कर ली गई है. तीनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया गै. मामले की जांच धारी चौकी इंचार्ज अजय भट्ट को सौंपी गई है. घटना के सम्बंध में घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

पढ़ें-Harak Vigilance Raid: विवादों के नायक हैं हरक सिंह रावत, कभी गिरा दी सरकार, कभी जूते की नोक पर बताया मंत्री पद

Last Updated : Aug 30, 2023, 10:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details