उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: विधायक के छोटे भाई की पत्नी समेत तीन महिलाएं कोरोना पॉजिटिव - कोटद्वार में तीन महिला में कोरोना

लैंसडाउन विधायक के छोटे भाई की पत्नी समेत तीन महिलाओं में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. तीनों महिलाओं की कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है.

corona virus
कोरोना वायरस

By

Published : Jul 30, 2020, 6:59 PM IST

कोटद्वारः प्रदेश में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब लैंसडाउन विधायक के छोटे भाई के परिवार में कोरोना की दस्तक दी है. जहां विधायक के छोटे भाई की पत्नी समेत तीन महिलाओं में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. तीनों महिलाओं की कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई है.

राजकीय बेस अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. बीसी काला ने बताया कि गुरुवार को कोटद्वार क्षेत्र में रह रहे लैंसडाउन विधायक के परिवार की 40 वर्षीय महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. बताया जा रहा है कि बीते 25 जुलाई को महिला में कोरोना के प्राथमिक लक्षण नजर आए थे. जिसके बाद उसे बेस अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया. जबकि, 26 जुलाई को महिला का सैंपल जांच के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया. जहां वो पॉजिटिव मिली हैं.

ये भी पढ़ेंःकोरोना काल में बिगड़ा आम जनता का बजट, यह है वजह

वहीं, कौड़िया स्थित जीएमवीएन के गेस्ट हाउस में स्थापित कोविड केयर सेंटर के प्रभारी डॉक्टर शैलेंद्र बड़थ्वाल ने बताया की मोटाढांक क्षेत्र में बीते 24 जुलाई को एक युवक संक्रमित पाया गया था. जिसके बाद युवक के संपर्क में आए दो महिलाओं को कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया था. जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उधर, यमकेश्वर में भी एक 34 वर्षीय युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. स्वास्थ्य विभाग युवक के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित करने में जुटा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details