कोटद्वारः प्रदेश में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब लैंसडाउन विधायक के छोटे भाई के परिवार में कोरोना की दस्तक दी है. जहां विधायक के छोटे भाई की पत्नी समेत तीन महिलाओं में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. तीनों महिलाओं की कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई है.
राजकीय बेस अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. बीसी काला ने बताया कि गुरुवार को कोटद्वार क्षेत्र में रह रहे लैंसडाउन विधायक के परिवार की 40 वर्षीय महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. बताया जा रहा है कि बीते 25 जुलाई को महिला में कोरोना के प्राथमिक लक्षण नजर आए थे. जिसके बाद उसे बेस अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया. जबकि, 26 जुलाई को महिला का सैंपल जांच के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया. जहां वो पॉजिटिव मिली हैं.