उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियां सीज

देर रात को कालालघाटी चौकी प्रभारी को मालन नदी में अवैध खनन की सूचना मिली थी. जिसके बाद टीम ने नदी की घेराबंदी कर तीन ट्रैक्टरों को अवैध खनन में लिप्त पाया. जिनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें सीज कर दिया गया है.

Kotdwar
अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Feb 15, 2020, 4:30 PM IST

कोटद्वार: नगर क्षेत्र के अंतर्गत बहने वाली नदियों में इन दिनों अवैध खनन का कार्य चरम पर है. खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद है कि वह ग्रामीणों और प्रशासनिक टीम पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं. बीते दिनों अवैध खनन रोकने गई रेंजर की टीम के साथ भी मारपीट और उनके वाहन में तोड़फोड़ की गई थी. जिसके बाद रेंजर ने इस मामले में पुलिस को नामजद तहरीर दी थी. लेकिन अभीतक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

वहीं, देर रात को कालालघाटी चौकी प्रभारी को मालन नदी में अवैध खनन की सूचना मिली थी. जिसके बाद टीम ने नदी की घेराबंदी कर तीन ट्रैक्टरों को अवैध खनन में लिप्त पाया. जिनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें सीज कर दिया गया है.

यह भी पढ़े: पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज बनने की फिर से जगी आस, प्रशासन ने उपलब्ध कराई जमीन

इस मामले में चौकी प्रभारी कलालघाटी संदीप शर्मा ने बताया कि देर रात को सूचना मिली कि मालन नदी में दर्जनों ट्रैक्टर ट्राली अवैध खनन में लगे हुए थे. जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मयफोर्स ने छापेमारी की और मौके पर तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों को सीज किया गया. साथ ही इसकी रिपोर्ट एसडीएम को भेजी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details