श्रीनगर: पहाड़ों में बढ़ते स्मैक के कारोबार पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. आज पुलिस ने तीन युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तीन युवकों में दो नाबालिग हैं. शहर में एक हफ्ते में दूसरा मामला है जब स्मैक के साथ लोगों को पकड़ा गया है.
शिक्षा नगरी में बढ़ रहे स्मैक के कारोबार पर काबू पाने के लिए पुलिस लगातार धर-पकड़ में लगी हुई है. इसके लिए लगातार छापेमारी और चेकिंग अभियान चलाये जा रहे हैं. जिसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है.
आज पुलिस ने तीन युवकों को एठांणा रोड तिराहे से 13.78 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवकों में दो नाबालिग हैं. ये तीनों ही श्रीनगर के रहने वाले है है. बताया जा रहा है कि ये उत्तर प्रदेश से स्मैक श्रीनगर लाये थे. जिसे वे अपने साथ के युवकों को ही बेचा करते थे.
पढ़ें-एसटीएफ ने 7 अवैध तमंचों सहित 4 जिंदा कारतूस के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
श्रीनगर कोतवाल हरिओम चौहान ने बताया कि तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है. उन्होंने कहा शहर में नशे के कारोबार को रोकने के लिए पुलिस तत्परता से काम कर रही है. इस तरह के अवैध कामों पर रोक लगाने के लिए पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा.