श्रीनगर: देवप्रयाग विधानसभा के लिए तीन नई सड़कों की सौगात मिल गई है. कीर्तिनगर और हिंडोलाखाल क्षेत्र की तरफ बनने वाली इन सड़कों को प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति मिल गई है. बताया जा रहा है कि अब जल्द ही इन सड़कों का निर्माण कार्य शुरु करा दिया जाएगा. इन क्षेत्रों के ग्रामीण पिछले कई सालों से सड़क की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे. वहीं, अब ग्रामीणों को तीन नई सड़कों की सौगात मिलने जा रही है.
बताया ये भी जा रहा है कि इन तीनों सड़कों के अलावा सुपाना में 130 मीटर का पुल भी बनने जा रहा है, जिसकी लागत 76.56 लाख रुपए आ रही है. दरअसल, पुराने पुल पर श्रीनगर पेयजल योजना के बड़े-बड़े पाइप रख दिए गए हैं, जिसके कारण दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को आवाजाही करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं, अब पुल बनने के बाद लोगों को इस समस्या से भी निजात मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें: तीलू रौतेली पुरस्कार से 'हैट्रिक गर्ल' वंदना कटारिया सम्मानित, CM ने घर जाकर दिया सम्मान