उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर 200 मीटर गहरी खाई में गिरी गाड़ी, तीन लोग घायल - 200 मीटर खाई में गिरी कार

श्रीनगर में सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज संयुक्त अस्पताल में चल रहा है.

Srinagar
श्रीनगर

By

Published : Jul 25, 2021, 7:18 PM IST

श्रीनगर:पौड़ी जिले के श्रीनगर के देहल चोरी मार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में 3 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. सभी घायलों को संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सभी का इलाज जारी है.

जानकारी के मुताबिक श्रीनगर के देहलचोरी मार्ग पर एक वाहन बेकाबू होकर 200 मीटर गहराई में जाने के बाद दूसरी सड़क में पलट गया. हादसे में 3 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज संयुक्त अस्पताल में चल रहा है. सभी घायल श्रीनगर के रहने वाले हैं. घायलों का नाम दल बहादुर (54 वर्षीय), लोकेंद्र (40 वर्षीय), शुभम (14 वर्षीय) पुत्र लोकेंद्र है.

ये भी पढ़ेंः डोईवाला में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बोलेरो, दो की मौत

वहीं, श्रीनगर कोतवाली के एसएसआई रणवीर रमोला ने बताया कि तीनों लोगों की हालत गंभीर है. तीनों को संयुक्त अस्पताल में भर्ती किया गया है. सभी श्रीनगर के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details