कोटद्वारःसतपुली थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर दो बसें आपस में भिड़ गईं. बसों की आपसी भिड़ंत में महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें पुलिस ने 108 की मदद से स्वास्थ्य केंद्र सतपुली में भर्ती कराया. जहां पर उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर जीएमओ एक बस कोटद्वार से सतपुली को ओर जा रही थी. जबकि, दूसरी बस खिर्सू से कोटद्वार आ रही थी. तभी कुल्हाड बैंड के पास दोपहर 2:30 बजे के आस पास की दोनों बसें आपस में टकरा गईं. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.