उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिकअप वाहन ने खड़े ट्रक पर मारी टक्कर, हादसे में तीन लोग घायल - सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल

कीर्तिनगर कोतवाली क्षेत्र में आज सुबह 4.45 बजे पिकअप वाहन संख्या UK07CD0283 ने सड़क पर खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. वहीं, घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप सवार तीनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया है.

road accident at Kirtinnagar tehri garhwal
पिकअप वाहन ने खड़े ट्रक पर मारी टक्कर.

By

Published : Apr 14, 2022, 11:33 AM IST

श्रीनगर: कीर्तिनगर कोतवाली क्षेत्र में आज सुबह एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप वाहन ट्रक के पीछे ही फंस गया. बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन में तीन लोग सवार थे, जो घायल हो गए. तीनों घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बाहर निकालकर 108 एंबुलेंस के जरिये बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, आज सुबह 4.45 बजे पिकअप वाहन संख्या UK07CD0283 ने सड़क पर खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. वहीं, घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप सवार तीनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया है.

पढ़ें-चमोली: गोविंदघाट गुरूद्वारे में सिख श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया बैसाखी पर्व

कोतवाल चंद्रभान सिंह ने बताया कि यह हादसा बागबान के पास हुआ था. पिकअप वाहन में तीन लोग सवार थे. जिन्होंने अपना नाम मोनू, फिरोज और रसीद बताया है. जो देहरादून के रहने वाले हैं. तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है. फिलहाल, उनकी हालत स्थिर है मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details