उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार में बादल फटा, तीन लोगों की मौत - कोटद्वार में कार बही

कोटद्वार
कोटद्वार

By

Published : Jul 21, 2020, 3:05 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 10:29 PM IST

15:02 July 21

मलबे की चपेट में आई कार खाई में जा गिरी जिसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई.

कोटद्वार में फटा बादल.

कोटद्वार:उत्तराखंड में बारिश ने चारों तरफ तबाही मचा रखी है. मंगलवार को कोटद्वार-दुगड्डा नेशनल हाईवे-534 पर पांचवीं मिल के पास बादल फट गया है. जिससे बरसाती नाला उफान पर आ गया है. पानी के तेज बहाव में दिल्ली नंबर की एक कार बहकर खाई में गिर गई. हादसे के वक्त कार में तीन लोग सवार थे. जिनमें से एक व्यक्ति की रेस्क्यू कर लिया गया है, जबकि दो लोग लापता बताए जा रहे थे. रेस्क्यू किए गए व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, देर शाम पुलिस ने दो और शवों को बरामद कर लिया है.  

राहगीरों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने एक व्यक्ति को तो रेस्क्यू कर लिया था, जिसके इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, देर शाम पुलिस ने दो और शवों को बरामद कर लिया है. इस हादसे में कार सवार तीनों लोगों की मौत हो गई है.  

पढ़ें-हर की पैड़ी पर वज्रपात: संत बोले- बिजली गिरना धार्मिक गतिविधियों पर लगी पाबंदी का परिणाम !

इसके साथ ही चूनाधार में भी बादल फटने की घटना सामने आई है. जिसकी वजह से हाईवे का बड़ा हिस्सा बह गया है. यहां किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. सड़क दोनों ओर लोग फंसे हुए हैं. जिन्हें वहां से निकालने का प्रयास किया जा रहा है.  

अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय ने बताया कि घटना मंगलवार को दोपहर की है. कोटद्वार-दुगड्डा नेशनल हाईवे पर पांचवीं मिल पर बरसाती नाले में बादल फटा था. तभी बरसाती नाले की चपेट में एक कार आ गई. जिसमें एक व्यक्ति का तो रेस्क्यू कर लिया गया था, जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि. कार सवार दो लोग लापता थे, जिनके शव भी देरशाम बरामद कर लिये गए हैं.

Last Updated : Jul 21, 2020, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details