कोटद्वार: शहर में पिछले दो दिनों के भीतर तीन लोगों के फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले सामने आए हैं. जो लोअर कालाबढ़, कुम्भीचौड़ रतनपुर और पटेल मार्ग के रहने वाले थे. एक के बाद एक इन आत्महत्याओं की सूचना के बाद नगर में सनसनी फैल गई. ऐसे में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवकों की आत्माहत्या करने के कारणों का पता लगाने जुटी है.
बता दें कि लोअर कालाबढ़ में 40 साल के विनय रावत के फांसी लगाने के बाद, बुधवार को पटेल मार्ग कोटद्वार में एक 19 वर्षीय करन नेगी ने फांसी लगा ली. परिजनों के मुताबिक, दोपहर में खाना खाने के बाद युवक अपने कमरे में चला गया. लेकिन देर शाम तक जब वो कमरे से बाहर नहीं निकला तो पड़ोसियों की मदद से परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया. ऐसे में युवक को फंदे में लटका देख सभी के होश फख्ता हो गए. पुलिस ने मुताबिक, मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था.
ये भी पढ़ें: नाबालिग से दुराचार मामले में शांतिकुंज प्रमुख की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, हाईकोर्ट ने SSP से मांगी रिपोर्ट