उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: दो दिन के भीतर 3 लोगों ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस - कोटद्वार हिंदी समाचार

कोटद्वार के अलग-अलग स्थानों पर पिछले दो दिन के भीतर तीन युवकों ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. वहीं, पुलिस तीनों युवकों के आत्महत्या करने के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.

people committed suicide
3 लोगों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

By

Published : Jun 18, 2020, 11:05 AM IST

कोटद्वार: शहर में पिछले दो दिनों के भीतर तीन लोगों के फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले सामने आए हैं. जो लोअर कालाबढ़, कुम्भीचौड़ रतनपुर और पटेल मार्ग के रहने वाले थे. एक के बाद एक इन आत्महत्याओं की सूचना के बाद नगर में सनसनी फैल गई. ऐसे में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवकों की आत्माहत्या करने के कारणों का पता लगाने जुटी है.

बता दें कि लोअर कालाबढ़ में 40 साल के विनय रावत के फांसी लगाने के बाद, बुधवार को पटेल मार्ग कोटद्वार में एक 19 वर्षीय करन नेगी ने फांसी लगा ली. परिजनों के मुताबिक, दोपहर में खाना खाने के बाद युवक अपने कमरे में चला गया. लेकिन देर शाम तक जब वो कमरे से बाहर नहीं निकला तो पड़ोसियों की मदद से परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया. ऐसे में युवक को फंदे में लटका देख सभी के होश फख्ता हो गए. पुलिस ने मुताबिक, मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था.

ये भी पढ़ें: नाबालिग से दुराचार मामले में शांतिकुंज प्रमुख की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, हाईकोर्ट ने SSP से मांगी रिपोर्ट

वहीं, कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रतनपुर कुंभीचौड़ से पुलिस को स्थानीय लोगों द्वारा एक घर के भीतर से काफी दुर्गंध आने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के दरवाजे को खोला तो एक युवक की लाश फांसी के फंदे से लटकी दिखाई दी. पुलिस के मुताबिक, युवक को मरे काफी दिन हो गए थे और लाश काफी सड़ चुकी थी. ऐसे में शव से उठती दुर्गंध आस-पास के घरों तक भी पहुंच रही थी.

ये भी पढ़ें: राजाजी टाइगर रिजर्व में वन विभाग की टीम पर हमला, 12 लोगों पर मुकदमा

इस मामले में एसएसआई प्रदीप नेगी ने बताया कि युवक की पहचान सोनू (उम्र22) के रूप में हुई है. युवक के परिजन पिछले कुछ दिनों से कहीं बाहर गए थे. मामले की सूचना परिजनों को दे दी गई है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है. हालांकि, युवकों द्वारा की गई आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details