पौड़ी:पाबौ ब्लॉक के चिपलघाट स्थित हनुमान मंदिर परिसर में बीते 9 दिसंबर की रात को साधु पर जानलेवा हमला हुआ था. पूरे मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों व्यक्तियों को परगना मजिस्ट्रेट पौड़ी की अदालत में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
पाबौ के चिपलघाट स्थित हनुमान मंदिर परिसर में बीते 9 दिसंबर की रात को साधु पर कुछ अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला किया था. घटना के समय साधु ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी.