उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: साधु पर जानलेवा हमले के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार - attack on hanuman mandir sadhu pauri updates

पौड़ी में 9 दिसंबर की रात को साधु पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए कुंई गांव निवासी सुरेंद्र सिंह, सुखवीर रावत और मिलई गांव निवासी भोपाल सिंह ने इस घटना में शामिल रहे.

attack on sadhu pauri
हमले में घायल साधु.

By

Published : Dec 13, 2020, 11:43 AM IST

Updated : Dec 13, 2020, 12:44 PM IST

पौड़ी:पाबौ ब्लॉक के चिपलघाट स्थित हनुमान मंदिर परिसर में बीते 9 दिसंबर की रात को साधु पर जानलेवा हमला हुआ था. पूरे मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों व्यक्तियों को परगना मजिस्ट्रेट पौड़ी की अदालत में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

पाबौ के चिपलघाट स्थित हनुमान मंदिर परिसर में बीते 9 दिसंबर की रात को साधु पर कुछ अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला किया था. घटना के समय साधु ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी.

यह भी पढ़ें-पुलिस की अपराधियों पर होगी पैनी नजर, ऑपरेशन 'थर्ड आई' के तहत लगाए गए CCTV

पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए कुंई गांव निवासी सुरेंद्र सिंह, सुखवीर रावत और मिलई गांव निवासी भोपाल सिंह इस घटना में शामिल रहे.

Last Updated : Dec 13, 2020, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details