उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: क्वारंटाइन में मृत व्यक्ति निकला कोरोना पॉजिटिव, मौत का कारण साफ नहीं

पौड़ी में आज कोरोना संक्रमण के तीन और मामले सामने आए हैं. इनमें से एक व्यक्ति की मौत 22 मई को ही हो गई थी.

By

Published : May 25, 2020, 3:03 PM IST

पौड़ी में कोविड-19 पॉजिटेिव मामले ,corona cases in pauri news
पौड़ी में कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले.

पौड़ी: जिले में आज तीन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसमें दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल है. जिस व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसकी कुछ समय पहले ही मौत हो गई थी. इस खबर के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया है. ताजा मामलों के बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पौड़ी जनपद में 10 तक पहुंच गया है.

पौड़ी में कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले.

गौर हो कि जनपद पौड़ी के पाबौ ब्लॉक के पीपली गांव में 10 मई को गाजियाबाद से एक प्रवासी अपने घर लौटा था. उसकी क्वारंटाइन के दौरान घर पर ही 22 मई को मौत हो गयी थी. आज उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

यह भी पढ़ें-कोरोना ट्रैकर: 13 नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद 330 पहुंचा आंकड़ा, 58 स्वस्थ

सीएमओ पौड़ी मनोज बहुखंडी ने बताया कि आज तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कुल मिलाकर 10 लोग अबतक पौड़ी में कोरोना संक्रमित हैं. मृत्यु का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा. स्वास्थ्य विभाग की टीम को क्षेत्र में भेजा गया है और आसपास के लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं.

वहीं, अन्य दो महिलाएं जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है दोनों को श्रीनगर आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती करा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details