कोटद्वार:ऑपरेशन स्माइल के दौरान पुलिस ने कोटद्वार से तीन गुमशुदा लड़कियों को सकुशल बरामद किया है. जिसके बाद इन लड़कियों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. वहीं, बरामद की गई तीनों लड़कियों को उम्र 20 से 22 साल के बीच बताई जा रही है.
गोविंदनगर के रहने वाले एक व्यक्ति ने कोटद्वार कोतवाली में अपनी तीनों बेटियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इन तीनों बहनों को पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद नोएडा (उत्तर प्रदेश) से सकुशल बरामद किया है. ऑपरेशन शिनाख्त/ऑपरेशन स्माइल टीम के एसआई कृपाल सिंह व अनिल कुमार सैनी के तीनों की लड़कियों को सकुशल बरामद किया है.