श्रीनगर:विकासखंड कीर्तिनगर और देवप्रयाग के विभिन्न क्षेत्रों में अब तीन अन्य मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए शासन ने पहली किश्त जारी कर दी है. क्षेत्र को मिली इस सौगात से क्षेत्रीय जनता और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है. देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी ने इसकी जानकारी दी.
विनोद कंडारी ने बताया कि कीर्तिनगर ब्लॉक के बागसेंड में मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य प्रगति पर है. इसके साथ ही शासन ने 3 अन्य मिनी स्टेडियम का भी निर्माण किया जाएगा. जिसके लिए शासन वित्तीय स्वीकृति के साथ ही पहले चरण की किश्त भी जारी कर दी है.
देवप्रयाग में बनेगा 3 मिनी स्टेडियम ये भी पढ़ें: ऑनलाइन पढ़ाई के लिए रोजाना पहाड़ चढ़ रहे बच्चे, अधिकारी नहीं सुनते फरियाद
देवप्रयाग विधायक का कहना है कि क्षेत्र में काफी दिनों से स्टेडियम के मांग की जा रही थी. जिसे स्वीकार करते हुए सरकार ने इस क्षेत्र में 3 मिनी स्टेडियम के निर्माण को भी स्वीकृत किया है. जिसके लिए विनोद कंडारी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और खेल मंत्री अरविंद पांडे का को धन्यवाद दिया. साथ ही अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता को भी बधाई दी.
ये भी पढ़ें: उफनती गंगा के बीच फंसी दो जिंदगियां, SDRF ने किया सकुशल रेस्क्यू
बता दें कि, विकासखंड देवप्रयाग के नेखरी झल्ड में 96 लाख 72 हजार की लागत से मिनी स्टेडियम का निर्माण होगा. पौड़ीखाल के श्रीकोट पेडुला में 97 लाख 45 हजार की धनराशि से मिनी स्टेडियम बनाया जाएगा. वहीं कीर्तिनगर बागसेंड में मिनी स्टेडियम के निर्माण पर 95 लाख 73 हजार की धनराशि खर्च की जाएगी. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड पेयजल निगम और पेयजल संस्थान इन स्टेडियम का निर्माण करेगी.