पौड़ी:लोकसभा चुनाव 2019 के लिए 23 मई को मतगणना होनी है. ऐसे में मतगणना प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. आज मतगणना स्थल राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी में ईटीपीबीएस (इलेक्ट्रोनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट्स) के नोडल अधिकारी ने पोस्टल बैलेट्स के काउंटिंग स्टाफ को प्री-काउन्टिंग के माध्यम से जानकारी दी गई.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि मतगणना परिसर राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मतगणना परिसर के सभी कक्षों एवं स्थलों का निरीक्षण कर तैनात सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए हैं.
पढ़ें- प्रीतम सिंह का आरोप- चुनाव प्रभावित करने के लिए केदारनाथ आए थे PM मोदी
ज़िला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह ने बताया कि मतगणना प्रक्रिया की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और इस ड्रेस रिहर्सल का उद्देश्य भी यही था कि अगर कोई भी कमी रह जाती है तो उसे समय रहते दूर किया जा सके. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में पहली बार सर्विस वोटर के लिए ईटीपीबीएस का प्रयोग किया जा रहा है.
धीराज सिंह ने बताया कि सर्विस वोटरों की संख्या की दृष्टि से पौड़ी का देश में दूसरा स्थान होने के कारण जनपद में लगभग 24 हजार मतपत्र पहुंच चुके हैं. अब 23 मई मतगणना प्रक्रिया के दौरान ईटीपीबीएस प्री-काउन्टिंग स्कैनिंग में लगाये मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक एवं माइक्रो आर्ब्जवर को कोई परेशानी न हो इसके लिए ड्रेस रिहर्सल कर उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है.