उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लैंसडाउन में मलबे में दबकर तीन मजदूरों की मौत, चंपावत में मकान में दबे मां-बेटे - चंपावत के सेलाखोला गांव में एक कच्चा मकान मलबे

उत्तराखंड में आफत की बारिश से बड़े नुकसान की खबर सामने आ रही है. लैंसडाउन में बारिश के बाद मलबे की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गई है. वहीं. चंपावत में भी मलबे की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत हो गई है.

लैंसडाउन में मलबे की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत
लैंसडाउन में मलबे की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत

By

Published : Oct 18, 2021, 3:34 PM IST

Updated : Oct 18, 2021, 8:49 PM IST

कोटद्वार: उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते का रेड अलर्ट जारी किया गया है. पूरे राज्य में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए सरकार अलर्ट मोड पर है. लैंसडाउन के अंतर्गत समखाल गांव में तेज बारिश के बाद आए मलबे की चपेट में आकर 5 मजदूर दब गए.

घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने अधिकारियों को मौके पर राहत-बचाव कार्य शुरू करने का निर्देश दिया. प्रशासन और राहत कार्यों में जुटी एजेंसियों ने मशक्कत के बाद मलबे में दबे तीनों शवों को बाहर निकाला है. जबकि, घायलों का इलाज बेस अस्पताल कोटद्वार में किया जा रहा है.

तहसील लैंसडाउन के अंतर्गत समखाल क्षेत्र में निर्माण कार्य को लेकर वहां पर मजदूर टेंट में रुके हुए थे. भारी बारिश के कारण खेत से मलबा टेंट के ऊपर आ गया. जिसकी वजह से तीन मजदूरों की मौत हो गई है. जबकि, दो लोग सुरक्षित बचा लिए गए हैं. मृतकों में तीन महिला मजदूर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Weather Update: उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी, चारधाम यात्रा पर लगा 'ब्रेक'

जिलाधिकारी के मुताबिकक लैंसडाउन क्षेत्र में 40 से 45 मिलीमीटर वर्षा हुई है तथा जनपद में 29 मिलीमीटर बारिश हुई है. साथ ही दोपहर एक बजे तक 5 मोटर मार्ग बाधित हो गए हैं. जिसमें मुख्य रूप से नेशनल हाईवे श्रीनगर चमधार में बाधित है, जिसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही सतपुली के अंतर्गत सराइखेत मोटर मार्ग खोलने के लिए अधिकारी प्रयासरत हैं और फतेपुर-लैंसडाउन तथा घटूघाट-चेलूसैण बाधित मार्ग को खोल दिया गया है.

वहीं, दूसरी तरफ चंपावत के सेलाखोला गांव में बारिश के बाद कच्चा मकान मलबे की चपेट में आ गया है. हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई है. प्रदेश सरकार की तरफ से सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही एसडीआरएफ की 29 टीमें अलग-अलग जिलों में भेजी जा चुकी हैं. रेड अलर्ट को देखते हुए सरकार ने फिलहाल चारधाम यात्रा पर पूरी तरह रोक लगा दी है, यात्रा पर अचानक से लगी रोक से यात्री जहां-तहां फंस गए हैं.

Last Updated : Oct 18, 2021, 8:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details