श्रीनगर: कीर्तिनगर के पास मलेथा गांव में रेलवे के निर्माणाधीन स्थल के पास स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर सड़क से 50 फीट नीचे रेलवे के कार्य स्थल में जा गिरी. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को बेस अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
इस घटना में विक्रम चौहान 58 साल, सरोजनी देवी 51 साल, निर्मला चौहान 23 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को पुलिस और रेलवे के कर्मचारियों ने रेस्क्यू किया. फिलहाल तीनों का इलाज चल रहा है.
यह भी पढे़ं-सितारगंज: ईंट भट्ठे पर काम करने वाली महिला की संदिग्ध हालात में मौत
श्रीनगर: सड़क से 50 फीट नीचे गिरी बेकाबू कार, तीन घायल - srinagar kirtinagar car accident news
श्रीकोट से भल्ले गांव कीर्तिनगर लौट रही एक कार मलेथा गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना में विक्रम चौहान 58 साल, सरोजनी देवी 51 साल, निर्मला चौहान 23 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए.
अनियंत्रित होकर 50 फिट सड़क के नीचे गिरी कार.
कोतवाल कीर्तिनगर जवाहर लाल ने बताया कि तीनों लोग भल्ले गांव कीर्तिनगर के निवासी हैं. ये लोग श्रीकोट से शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे, जहां इनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.