पौड़ी: जिले के दूरस्थ क्षेत्र थलीसैंण में लोगों का स्वास्थ्य भगवान भरोसे है. इस क्षेत्र में एसडीएम ने अस्तापलों का औचक निरीक्षण किया तो डाक्टरों की यथास्थिति का पता चला. एसडीएम थलीसैंण के औचक निरीक्षण में तीन डॉक्टर नदारद मिले, जिसमें से दो को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. जबकि होम्योपैथिक अस्पताल में बिना बताए गायब रहने पर एक डॉक्टर का वेतन रोकने के आदेश जारी हुए हैं.
थलीसैंण तहसील के उपजिलाधिकारी अजय वीर सिंह ने ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. यहां एक्स-रे मशीन काम नहीं कर रही थी. बताया गया कि सॉफ्टवेयर में तकनीकी खामी आने के कारण मशीन काम नहीं कर रही है. इसके लिए एसडीएम ने सीएमओ को पत्र भेजा गया है. वहीं, पुरानी एक्स-रे मशीन भी 2016 से अस्पताल में ही रखी हुई है. अस्पताल प्रशासन की ओर से न तो इसे बनाया गया और ना हीं इसकी डिस्पोस्ज ऑफ की कार्रवाई अमल में लाई गई.
पढ़ें-हैंडओवर के 22 दिन बाद भी शुरू नहीं हुआ अलकनंदा होटल, पीपीपी मोड पर देने का मन बना रही सरकार