पौड़ी: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन विभाग की ओर से पीठासीन अधिकारियों के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत हो चुकी है. कार्यशाला में 800 पीठासीन अधिकारियों को दो चरणों में जानकारी दी जाएगी. जिसमें पहले चरण में 400 कार्मिकों को सामान्य जानकारी और दूसरे चरण में 400 कार्मिकों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, वीवीपीएटी, वेबकास्टिंग तथा अन्य ऐप से संबंधित जानकारी दी जाएगी.
लोकसभा चुनाव को लेकर पीठासीन अधिकारियों की शुरू हुई 'क्लास'
लोकसभा मतदान को निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक बनाने के लिए जिला निर्वाचन विभाग की ओर से तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है. जिसमें कि 800 पीठासीन अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए दो चरणों में जानकारी दी जा रही है. प्रथम चरण में सामान्य जानकारियां और दूसरे चरण में ईवीएम और वीवीपीएटी की जानकारी दी जाएगी.
प्रशिक्षण के दूसरे दिन बुधवार को पौड़ी के प्रेक्षागृह गृह में 400 कार्मिकों को लोकसभा चुनाव में मतदान और मतदान के समय ईवीएम और वीवीपीएटी से संबंधित जानकारियां दी गईं. साथ ही कार्मिकों के समक्ष आने वाली मुख्य समस्याएं और उनके निवारण की जानकारी भी दी गई.
वहीं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एसके बरनवाल ने बताया कि लोकसभा मतदान को निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक बनाने के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है. जिसमें कि 800 पीठासीन अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए दो चरणों में जानकारी दी जा रही है. प्रथम चरण में सामान्य जानकारियां और दूसरे चरण में ईवीएम और वीवीपीएटी की जानकारी दी जाएगी.
उन्होंने बताया कि मास्टर ट्रेनर की ओर से सभी कार्मिकों को बेहतर से बेहतर जानकारी दी जा रही है. और इस कार्यशाला में जो भी कार्मिक अनुपस्थित होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.